देश दुनिया

COVID 19: पति Lockdown में राजस्‍थान फंसा था, भोपाल में नेत्रहीन पत्नी का घर में घुसकर Rape blind women raped in bhopal during lockdown nodss | bhopal – News in Hindi

COVID 19: पति Lockdown में राजस्‍थान फंसा था, भोपाल में नेत्रहीन पत्नी का घर में घुसकर Rape

फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ओर जांच की जा रही है. (सांकेतिक तस्वीर)

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति के साथ पूरा परिवार राजस्‍थान में 23 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) के चलते फंसा हुआ है. वह शुक्रवार को घर पर सो रही थी इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और उसके कमरे में आकर मारपीट कर उसके साथ बलात्कार किया.

भोपाल. देशभर में चल रहे लॉकडाउन और कोरोना (COVID-19) संक्रमण के बीच भोपाल से एक दिल दहलाने वाली खबर है. यहां पर एक नेत्रहीन महिला का उसी के घर में घुस कर रेप किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के शाहपुरा इलाके में एक 53 साल की महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि महिला का परिवार लॉकडाउन के चलते राजस्‍थान में फंस गया है.

बैंक अधिकारी है महिला
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति के साथ पूरा परिवार राजस्‍थान में 23 मार्च से लॉकडाउन के चलते फंसा हुआ है. वह शुक्रवार को घर पर सो रही थी इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और उसके कमरे में आकर मारपीट कर उसके साथ बलात्कार किया. महिला ने बताया कि आरोपी सुबह उसके घर में बालकनी से अंदर घुसा जिसके चलते उसे पता नहीं चल सका कि कोई आया है. इसके बाद उसने सीधे उसके कमरे में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस कर रही जांच मामले पर क्षेत्र के एएसपी संजय साहू ने कहा कि फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ओर जांच की जा रही है. महिला के घर की भी जांच की गई है और पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा हैं.

लॉकडाउन के चलते नहीं चला पता
पुलिस के अनुसार लॉकडाउन होने के चलते सड़के सुनसान थीं और आस-पास के लोग भी अपने घरों में थे. जिसके चलते किसी को भी वारदात का पता नहीं चला और आरोपी को घर में घुसते किसी ने नहीं देखा. अब पुलिस आरोपी के महिला का जानकार होने की दिशा में भी पड़ताल कर रही है क्योंकि महिला घर पर अकेली थी इस बात का पता किसी जानकार को ही हो सकता है. पुलिस हर दिशा में मामले की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ेंः COVID 19 Indore Update: हर 23 मिनट में एक Corona Positive

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 9:55 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button