छत्तीसगढ़
नक्सलियो द्वारा बारूद बिछाने के लिए खोदा गया सुरंग बरामद ।
दंतेवाड़ा -सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नक्सलियो द्वारा बारूद बिछाने के लिए खोदा गया सुरंग बरामद । दंतेवाड़ा -कटेकल्याण मार्ग में गाटम के समीप नक्सलियो ने खोद रखा था सुरंग । मुखबिरों के सूचना पर DRG के जवानों ने किया बरामद । लॉक डाउन के समय किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराख में थे नक्सली । दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव मौके पर पहुच जवानों का किया हौसला अफजाई । कटेकल्याण थाना क्षेत्र का मामला
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100