देश दुनिया

COVID-19: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने लॉकडाउन नियमों की अनदेखी की, BJP ने ही की आलोचना । Karnataka Health Minister ignores lockdown rules: BJP, Congress criticized | nation – News in Hindi

COVID-19: कर्नाटक के मंत्री ने लॉकडाउन की अनदेखी की, खुद की पार्टी BJP ने की आलोचना

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू जब राहत सामग्री बांट रहे थे तो भारी मात्रा में लोग जुट गए (फाइल फोटो)

सामने आए वीडियो (Video) में दिखा है कि लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर श्रीरामुलू जब गरीबों और जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री (relief material) के पैकेट बांट रहे थे, उस वक्त बड़ी संख्या में लोग एक ही जगह जमा हो गए और भगदड़ में एक-दूसरे पर गिर पड़े.

बेंगलुरु. बेल्लारी में रूपानगुडी रोड पर भोजन के पैकेट बांटने के लिए सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगाने वाले कर्नाटक (Karnataka) के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू (B Sriramulu) की उनकी ही पार्टी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने आलोचना की है .

सामने आए वीडियो में दिखा है कि लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर श्रीरामुलू जब गरीबों और जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री (relief material) के पैकेट बांट रहे थे, उस वक्त बड़ी संख्या में लोग एक ही जगह जमा हो गए और भगदड़ में एक-दूसरे पर गिर पड़े.

खाद्य सामग्री बांटने के दौरान हुई सामाजिक दूरी का उल्लंघन
मंत्री कुछ लोगों के साथ सड़क किनारे खड़े होकर गरीब लोगों को राहत किट बांट रहे थे. कतार में बुजुर्ग लोग भी खड़े थे. खाद्य सामग्री लेने के लिए जो लोग इकट्ठा थे उनमें से कई ने मास्क या रूमाल आदि से अपना चेहरा भी नहीं ढका था.कर्नाटक भाजपा प्रवक्ता जी मधुसूदन ने कहा, ‘‘जो भी हुआ, उन्होंने बड़ी गलती की चाहे बेल्लारी में श्रीरामुलू हों या होस्पेट में आनंद सिंह.’’

उन्होंने कहा कि ये सभी जनप्रतिनिधि दिखाना चाहते थे कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की सेवा कर रहे हैं.

कांग्रेस ने कहा, नियमों के उल्लंघन के लिए दर्ज होना चाहिए मामला
नियमों का उल्लंघन करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की आलोचना करते हुए मधुसूदन ने कहा कि नेताओं के लिए इस तरह का सस्ता प्रचार पाना एक चलन सा बन गया है .

उन्होंने श्रीरामुलू को सलाह दी कि सार्वजनिक स्थान पर जमावड़ा लगाने के बजाए उन्हें घर पर ही सामान पहुंचा देना चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता के ई राधाकृष्ण ने कहा कि नियमों के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज होना चाहिए .

बेल्लारी में खुद भी माना कि सामाजिक दूरी का पालन न होने के चलते बढ़े मामले
देश में वीवीआईपी संस्कृति की आलोचना करते हुए राधाकृष्ण ने कहा कि जब देश ऐसे संकट का सामना कर रहा है, लोग धूम-धड़ाके से शादियों और जन्मदिन का आयोजन कर रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री ने खाद्य वितरण मेला का भी आयोजन किया.

बहरहाल, बेल्लारी में संवाददाताओं से बात करते हुए श्रीरामुलू ने माना कि सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के कारण राज्य में अचानक से मामले बढ़े हैं .

उन्होंने कहा, ‘‘जरूरी है कि लोग लॉकडाउन (Lockdown) का समर्थन करें. ’’

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से मौत होने पर 10 लाख देगी सरकार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 9:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button