लिफ्ट में थूक रहे थे दो विदेशी, पुलिस ने दर्ज किया केस । Mangaluru Police register case against 2 foreign nationals for spitting in lift | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Coronavirus-India2.jpg)
![लिफ्ट में थूक रहे थे दो विदेशी, पुलिस ने दर्ज किया केस लिफ्ट में थूक रहे थे दो विदेशी, पुलिस ने दर्ज किया केस](https://images.hindi.news18.com/optimize/o9nkWqasp6EgPl_GXsqR7LeUmBk=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/Coronavirus-India2.jpg)
मंगलुरु में लिफ्ट में थूकने के लिए दो विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है (सांकेतिक तस्वीर)
शुक्रवार को हुई इस घटना में मंगलुरु (Mangaluru) के कोडेलबैल में कथित तौर पर उन्हें अपने अपनी अपार्टमेंट (Apartment) की लिफ्ट में थूकते देखा गया था. बताया गया है कि दोनों ही विदेशियों को घर में क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया गया था.
शुक्रवार को हुई इस घटना में मंगलुरु (Mangaluru) के कोडेलबैल में कथित तौर पर उन्हें अपने अपनी अपार्टमेंट की लिफ्ट में थूकते देखा गया था. बताया गया है कि दोनों ही विदेशियों को घर में क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया गया था.
शिकायत करने वाले कॉम्प्लेक्स के निवासियों का दावा, मौजूद हैं थूकने के CCTV फुटेज
इसके बाद दोनों लोगों को उनके तीन रूममेट्स (Roommates) के साथ एक क्वारंटाइन व्यवस्था में भेज दिया गया है.इस रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स (Residential Complex) के निवासियों ने अपनी शिकायत में इन दोनों के लिफ्ट में थूकने की CCTV फुटेज होने का भी दावा किया है. इस केस में आगे जांच की जानी अभी बाकी है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले हुए 353, अब तक 13 लोगों की मौत
बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के 38 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 353 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. अभी तक राज्य में एक दिन में नए मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है.
राज्य में गुरुवार को 36 नए मामले सामने आए थे. विभाग ने हालात पर जानकारी देते हुए बताया, ‘गत शाम से आज दोपहर तक संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए. अभी तक कोविड-19 (Covid-19) के 353 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें 13 लोगों की मौत हो गई और 82 लोगों को अस्पताल (Hospital) से छुट्टी दे दी गई.’
यह भी पढ़ें: कानूनी था मरकज, मौलाना ने हमसे अलग हो जाने को कहा-कोरोना को मात देने वाला शख्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 7:23 PM IST