थाना फास्टरपुर की फ्लेग मार्च ने जीता लोगों का दिल Flag march of Thana Fasterpur won the hearts of the people

*थाना फास्टरपुर की फ्लेग मार्च ने जीता लोगों का दिल*
कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते मामलो की वजह से मुंगेली जिले की लॉक डाउन 14 अप्रैल से 16 मई तक कर दी गई है जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर द्वारा लोगो की यथासंभव मदद करते हुए बाहर राज्य से आये लोगों पर नजर रखने की कड़ाई से निर्देश दिए है इसी कड़ी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली तेजराम पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी संजीव ठाकुर अपने पुरे दल बल के साथ पुलिस मित्रो को साथ लेकर फ्लेग मार्च पर सुखा राशन चावल दाल आलू प्याज टमाटर बिस्किट एवं अन्य खाद्य सामग्री लेकर ग्राम बोदा,पसवार,केशलि,लालपुर फास्टरपुर नागोपहरि पहुचकर जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरण किये स्वम् एस0डी0 ओ0पि0 मुंगेली तेजराम पटेल ने बहुत से घरों को सेनेटिजर गन से सेनेटाइज़ किया लोगों को मास्क वितरण कर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री दिए साथ ही कोरोना काल में भूखे मर रहे जानवरों को भी पानी पिला कर और खाद्य पदार्थ देकर मानवता का परिचय दिया।थाना फास्टरपुर के प्रभारी द्वारा गठित पुलिस मित्रो एवं महिला पुलिस मित्रो के द्वारा क्षेत्र में किये गए कार्य को लोगों ने जमकर सराहा क्योकि सभी लगातार लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगो को कोरोना वायरस से बचने की हिदायते पुरे जोश खरोश से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुरे डिसिप्लिन से कर रहे थे साथ ही स्पेयर मशीन से लोगों के घरों को सेनेटाइज़ भी कर रहे थे।उक्त सभी ग्राम वासियों ने पुलिस के इस कार्य के लिए फास्टरपुर पुलिस एवं पुलिस कप्तान अरविन्द कुजुर का आभार भी व्यक्त किया। पुरे फ्लेग मार्च में थाना फास्टरपुर के सहा0 उप0 निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर ,बी0आर0साहू प्रधान आरक्षक अनुज डहरिया,माधव टाण्डिया महिला आरक्षक मनीषा पटेल विजय साहू कुमान भगत के साथ साथ सिल्ली सरपंच दिनेश पात्रे सेतगंगा सरपंच जय देवांगन युवा नेता कन्हैया ठाकुर का विशेष योगदान रहा
मनीष नामदेव