देश दुनिया

बिजनौर में मिले 7 और कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज़ों की संख्या हुई 19- 7 more corona positive case found in Bijnor uttar pradesh total number of patients 19 upas | bijnor – News in Hindi

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में 7 और लोगों को कोरोना (COVID-19) संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही बिजनौर में अब कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 19 हो गई है. प्रशासनिक अधिकारियों ने 7 पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है. इससे पहले शुक्रवार को पूरे यूपी में कोरोना वायरस के 71 नए संक्रमित मिले हैं. इनमें आगरा से सबसे ज्यादा 24 मरीज सामने आए हैं. यूपी में मिले इन मरीजों में से 29 लोग तब्लीगी जमात के हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 49 जिले अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गोंडा में एक पॉजिटिव केस मिला है. पूरे यूपी में इस समय कुल 896 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. इनमें 511 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं.

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में जो 71 नए संक्रमित मिले, उनमें लखनऊ, सहारनपुर व कानपुर के सात-सात, वाराणसी के दो, बुलंदशहर के दो में से एक तथा हापुड़, संभल, मैनपुरी व गोंडा का एक-एक जमाती है. इसके अलावा इटावा व औरैया में भी एक-एक संक्रमित मिला है.

शुक्रवार तक थी ये स्थिति

आगरा में 196, लखनऊ में 119, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 92, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 29, गाजियाबाद में 28, मुरादाबाद में 33, वाराणसी में 11, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, पीलीभीत में 2, मेरठ में 69, बरेली में 6, बुलंदशहर में 14, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 6, फीरोजाबाद में 27, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मीरजापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 13, सीतापुर में 14, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 5, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 4, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4 और गोंडा में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव.इनपुट: शकील अहमद

ये भी पढ़ें:

कोरोना की वैक्सीन की सम्भावनाओं पर भी कार्य करें संस्थान: सीएम योगी

लखनऊ: इस हॉट स्पॉट इलाके में लोगों का सहारा बनी रवि और मामिक की जुगलबंदी



Source link

Related Articles

Back to top button