देश दुनिया

13387 coronavirus positive cases in india 437 deaths covid 19 | nation – News in Hindi

देश में कोरोना संक्रमण के 13,835 मामले, केस बढ़ने में आई 40% कमी

देश में कोरोना ग्रोथ फैक्‍टर में 40 फीसदी की कमी.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में देश में संक्रमण के 1007 मामले सामने आए हैं.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. शुक्रवार को गृह मंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और आईसीएमआर ने कोविड 19 (Covid 19) के हालात पर संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इसमें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13835 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में देश में 1007 केस सामने आए हैं.

कमी के ये हैं आंकड़े
लव अग्रवाल ने बताया देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है. देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी. जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. हम कोरोना मरीजों का इलाज प्‍लाज्‍मा तकनीक से भी करने पर काम कर रहे हैं.

देश में अब तक 1,919 कोविड 19 अस्पताल तैयारस्‍वास्‍थ्य मंत्रालय के अनुसार हमारा ध्‍यान इस वक्‍त वैक्‍सीन निर्माण को गति देने पर है. भारत की स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर है. देश में वैक्‍सीन बनाने के लिए ग्‍लोबल साझेदारों के साथ काम चल रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में मई में 10 लाख स्‍वदेशी जांच किट बनाने का लक्ष्‍य है. साथ ही देश में हर महीने 6000 वेंटिलेटर बनाने की योजना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के लिए देश में अब तक 1,919 कोविड 19 अस्पताल बनाए जा चुके हैं. इन अस्‍पतालों में 1.73 लाख आइसोलेशन बेड, 21,800 आईसीयू बेड हैं.

 

13.6 फीसदी कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक हुए
उन्‍होंने जानकारी दी कि देश में अब तक 13.6 फीसदी कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इनकी संख्‍या 1079 है. देश में अब औसतन 6.2 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं. लॉकडाउन से पहले ये औसम 3 दिन था. देश में ठीक हुए मरीजों और मौतों का अनुपात 80:20 है. यह अन्‍य देशों की तुलना में काफी अधिक है.

दोगुने होने की रफ्तार कम
जानकारी दी गई कि देश के 19 राज्‍यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने की रफ्तार औसत रफ्तार से काफी कम है. इन राज्‍यों में केरल, उत्‍तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुडुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने के बावजूद रेलवे कर रहा है करोड़ों की कमाई

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 4:17 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button