छत्तीसगढ़

चकरभांठा पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में 03 आरोपी को किया गिरफ्तार।

चकरभांठा पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में 03 आरोपी को किया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
*प्रकरण के मुख्य आरोपी चोर द्वारा मोटर सायकल चोरी कर अपने साथी को कर दिया था बिक्री।*
*चोरी गये मोटर सायकल का पता सिलतरा में चलने पर दबिस देकर किया गया चालक को गिरफ्तार।*
*आरोपी के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल यामहा आर-15 कीमती करीबन 02 लाख रूपये को किया गया बरामद।*
नाम आरोपी:-

1. आशीष उर्फ गोल्डी टण्डन पिता स्व. गोकुल प्रसाद टण्डन उम्र 27 वर्ष ग्राम टेकारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. प्रकाश यादव उर्फ पकलू पिता बरन यादवं उम्र 24 वर्ष साकिन टिकारी मस्तूरी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
3. खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर पिता लक्ष्मीनारायण दिनकर उम्र 22 वर्ष साकिन कुरेली थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

प्रार्थी राजूदास मानिकपुरी पिता स्व. श्रवणदास मानिकपुरी उम्र 45 वर्ष निवासी कीर्ति नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.11 2024 के शाम 06.00 अपने मोटर सायकल यामहा R15 क्रमांक CG 10 BV 7975 से अपने गांव ग्राम कड़ार तालाब के पास गया था जहां ज्यादा नशा होने के कारण अपने घर ना जाकर अपना मोटर सायकल को वही तालाब के पास खड़ी कर सो गया था कुछ देर बाद उठा तो देखा प्रार्थी का मोटर सायकल वहां नही था आसपास अपने मोटर सायकल यामहा का पता तलाश किया नहीं मिला मोटर सायकल यामहा R15 क्रमांक CG 10 BV 7975 कीमती करीबन 02 लाख रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना चकरभांठा में उक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया दौरान विवेचना जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मोटर सायकल सिलतरा में काम करने वाला एक व्यक्ति रखकर चला रहा है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर दबिश दिया गया जो उस व्यक्ति के कब्जे से मोटर सायकल मिला जिसे एवं उनके साथियो को थाना लाकर पुछताछ किया गया आरोपी आशिष उर्फ गोल्डी तथा प्रकाश यादव दोनो निवासी ग्राम टेकारी मस्तूरी द्वारा दिनांक 21.11.2024 को शाम घटना स्थल से मोटर सायकल चोरी करना तथा खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर निवासी कुरेली बिल्हा के पास बिक्री करना बताये। आरोपी खेमचंद्र उर्फ राहुल दिनकर के कब्जे से मोेटर यामहा R15 क्रमांक CG 10 BV 7975 कीमती करीबन 02 लाख रूपये को जप्त कर तीनों आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे सउनि राधेलाल ध्रुर्वे, जीवन जायसवाल, आरक्षक सतपुरन जांगडे, रामकुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

Related Articles

Back to top button