देश दुनिया

जौनपुर लॉक डाउन: 4 दिन से सिर्फ पानी पीकर जी रहा था ये परिवार, मिली सहायता- Jaunpur Lock Down This family was living by drinking only water for last 4 days got help from police upmkb upas | jaunpur – News in Hindi

जौनपुर लॉक डाउन: 4 दिन से सिर्फ पानी पीकर जी रहा था ये परिवार, मिली सहायता

जौनपुर में 4 दिन के बाद इस परिवार को मिला अनाज. पानी पीकर काट रहा था जीवन

जौनपुर में इस परिवार के बारे में पता चला कि इनके पास राशन कार्ड नहीं है, लिहाजा कोटेदार ने इन्हें राशन देने से मना कर दिया. इसके बाद से ही ये लोग 4 दिन से बिना भोजन के सिर्फ पानी पीकर रहकर गुजर बसर कर रहे थे.

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में लॉक डाउन (Lockdown) के दौरान न्यूज 18 टीम को 4 दिन से दिन से भूखे रह रहे गरीब रामश्रय का परिवार मिला. परिवार में 5 लोग हैं. पता चला कि इनके पास राशन कार्ड नहीं है, लिहाजा कोटेदार ने इन्हें राशन देने से मना कर दिया. इसके बाद से ही ये लोग 4 दिन से बिना भोजन के सिर्फ पानी पीकर रहकर गुजर बसर कर रहे थे. परिवार के लोगों का दर्द न्यूज 18 पर चलने के बाद इन्हें प्रशासन की तरफ से राशन मोहैया कराया गया. राशन मिलने से परिवार को बड़ी राहत मिली.

न्यूज 18 को धन्यवाद देते हुए पीड़ित गरीब परिवार के लोगो का कहना है कि लॉक डाउन में उन्हों घर आकर समस्यायें सुनी और कुछ ही देर बाद पुलिस समेत स्वयंसेवी संस्थाओं ने उन्हें मदद की. आपको बता दें, जिले के सरायख्वाजा थाना के चंबलतारा मल्हनी रोड किनारे बस्ती से कुछ दूर अकेले झोपड़ी मे गुजर-बसर करने वाली परिवार की यह तस्वीर है.

न राशन कार्ड न किसी अन्य सरकारी योजना का मिलता है लाभ

इस परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है, यही नहीं दूसरी किसी अन्य सरकारी योजनाओं से भी ये परिवार वंचित है. परिवार का मुखिया रामश्रय और उसका बेटा सुजीत मजदूरी करके किसी तरह जीविकापार्जन करते थे. लॉक डाउन में सब बंद हो जाने के चलते खाने-पीने के लिए पहाड़ सा टूट पड़ा.21 दिन के लॉक डाउन में प्रशासन नहीं पहुंच पाया

जहां प्रशासन और उनके मातहत 21 दिनों की लॉक डाउन बीत जाने के बाद भी इन तक नहीं पहुंच सके. न्यूज 18 की टीम यहां पहुंची और इनकी समस्या उजागर की. खबर चलने के बाद एक्शन हो गया.

रिपोर्ट: मनोज पटेल

ये भी पढ़ें:

गोरखपुर: सड़क पर परिवार के साथ दिन गुजार रहा मजदूर बोला- लॉकडाउन है, झेल लेंगे

COVID-19 Update: यूपी में अब तक 846 केस आए सामने, 49 जिलों तक फैला संक्रमण

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जौनपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 7:11 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button