कोरोना मरीजों के इलाज के लिए देश में बने 1,919 अस्पताल, मई तक 10 लाख जांच किट होंगी तैयार | 1919 covid 19 hospitals made in india 10 lakh test kits also will made by may covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi
कोरोना वायरस की जांच में तेजी.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़कर शुक्रवार को 13,387 हो गए हैं. साथ ही अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है.
अस्पतालों में में 1.73 लाख आइसोलेशन बेड
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में कोरोना के 1,919 अस्पतालों में में 1.73 लाख आइसोलेशन बेड और 21,800 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं. साथ ही देश में मई में 10 लाख स्वदेशी जांच किट बनाने का लक्ष्य है. देश में हर महीने 6000 वेंटिलेटर बनाने की योजना भी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमारा ध्यान इस वक्त वैक्सीन निर्माण को गति देने पर है. भारत की स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर है.
Before lockdown, doubling rate of #COVID19 cases was about 3 days, but according to data in the past 7 days, the doubling rate of cases now stands at 6.2 days. Doubling rate in 19 States, Union Territories are even lower than average doubling rate: Lav Aggrawal, Health Ministry pic.twitter.com/ycYpchvc2Z
— ANI (@ANI) April 17, 2020
मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी
लव अग्रवाल ने बताया देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है. देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी. जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. हम कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा तकनीक से भी करने पर काम कर रहे हैं.
13.6 फीसदी कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक हुए
मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 13.6 फीसदी कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इनकी संख्या 1079 है. देश में अब औसतन 6.2 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं. लॉकडाउन से पहले ये औसम 3 दिन था. देश में ठीक हुए मरीजों और मौतों का अनुपात 80:20 है. यह अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है.
बीसीजी वैक्सीन पर शोध करेंगे
वहीं आईसीएमआर के डॉ. गंगाखेड़कर ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस को करीब 3 महीने हो चुके हैं. उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) इतनी जल्दी नहीं होता है. अगर वायरस में म्यूटेशन हो जाता है तो जो भी वैक्सीन बनाई जा रही हैं वो भविष्य में काम आएंगी.
ICMR will begin a study next week. Till we don’t have definitive results from this, we won’t recommend it even for health workers: Dr. Gangakhedkar, ICMR on a question by ANI on the use of BCG vaccine to fight COVID19 https://t.co/p3xQRCVKrM
— ANI (@ANI) April 17, 2020
बीसीजी वैक्सीन इस्तेमाल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आईसीएमआर शनिवार से अध्ययन शुरू करेगा. लेकिन नतीजों तक हम इसे हेल्थ वर्कर्स पर भी इस्तेमाल के लिए कह सकते.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण के 13,387 मामले, केस बढ़ने में आई 40% कमी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 5:25 PM IST