बीएसपी ने रेल्स उत्पादन और आपूर्ति में रचा नया कीर्तिमान
एक महिने में भारतीय रेलवे को 1 लाख टन से अधिक रेल्स का किया डिस्पैच
भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने इस जनवरी महिने में रेल्स के मासिक उत्पादन एवं डिस्पैच में 1 लाख टन के आँकड़े को पार करते हुए भारतीय रेलवे को 1 लाख टन से अधिक रेल्स की आपूर्ति कर एक नया कीर्तिमान गढा है।
ज्ञातव्य हो कि 31 जनवरी के सुबह तक रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल और यूनिवर्सल रेल मिल ने संयुक्त रूप से भारतीय रेलवे को कुल 1,00,968 टन रेल्स का रिकॉर्ड डिस्पैच किया। इसी के साथ नये उच्चतम मासिक रेल्स का उत्पादन और भारतीय रेलवे को रेल्स के डिस्पैच करने में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक और छलांग लगाई।
विदित हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र विगत पाँच दशक से अधिक समय से भारतीय रेलवे को विश्व स्तरीय रेल्स की आपूर्ति को सुनिश्चित कर रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र सिंगल पीस में दुनिया की सबसे लम्बी 130 मीटर रेल्स का उत्पादन करता आ रहा है। साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र भारतीय रेलवे की उच्च गुणात्मकता की माँग तथा रेल्स की सटिक लम्बाई की माँग संबंधी सभी चुनौतीपूर्ण आवश्यकताओं को सिद्धता से पूर्ण करता आ रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान वित्तवर्ष में कुल 7,51,770 टन प्राइम रेल्स का डिस्पैच किया है।