13387 coronavirus positive cases in india 437 deaths covid 19 | nation – News in Hindi
सरकार ने दी जानकारी.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है.
लव अग्रवाल ने बताया कि भारत की स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर है. देश में वैक्सीन बनाने के लिए ग्लोबल साझेदारों के साथ काम चल रहा है.
Before lockdown, doubling rate of #COVID19 cases was about 3 days, but according to data in the past 7 days, the doubling rate of cases now stands at 6.2 days. Doubling rate in 19 States, Union Territories are even lower than average doubling rate: Lav Aggrawal, Health Ministry pic.twitter.com/ycYpchvc2Z
— ANI (@ANI) April 17, 2020
उन्होंने जानकारी दी कि देश में अब तक 13.6 फीसदी कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इनकी संख्या 1079 है. देश में अब औसतन 6.2 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं. लॉकडाउन से पहले ये औसम 3 दिन था.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 4:17 PM IST