सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- भू-अर्जन प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी अखिलेश सामंत राय एटीएम फ्रॉड का शिकार हो गए। हाईटेक ठग ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन कर चार बार में खाते से 80 हजार रुपये पार कर दिये। घटना की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक राय ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके नाम से बचत खाता पीबीबी सिविल लाइन शाखा रायपुर में है। उनके खाते से हाईटेक ठग ने 30-31 जनवरी की रात 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 2 मिनट के बीच चार बार में 20-20 हजार कुल 80 हजार रुपये ई.लॉबी, एलएचओ हैड्ररा, हैदराबाद के नाम पर ट्रांसफर कर लिया।
उस समय राय घर पर ही थे। पैसा आहरण की जानकारी बैंक के मैसेज से होने पर उन्होंने तत्काल उस मैसेज को बैंक द्वारा बताये गए नंबर 9223008333 पर फारवर्ड कर दिया था जिससे कार्ड तो ब्लाक हो गया, परंतु तब तक पैसे का आहरण हो चुका था।
राय की ओर से शिकायत पत्र वार्ड नंबर पांच, बुनियाद नगर भनपुरी निवासी विभागीय चालक नेतराम केंवट ने थाने में दिया। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117