देश दुनिया

लॉकडाउन का फायदा उठा बंद शराब की दुकान में घुसा शख्स, पी गया सारी महंगी शराब-in Karnataka a Man breaks into bar drinks | nation – News in Hindi

लॉकडाउन का फायदा उठा बंद शराब की दुकान में घुसा शख्स, पी गया सारी महंगी शराब

रात भर शराब पी

lockdown: शराब की दुकान की छत तोड़ कर एक शख्स अंदर घूस गया और रात भर पीने के बाद वहीं सो गया.

हसान. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देशभर में जरूरी सेवाओं की दुकानें छोड़ कर सारी चीजें बंद है. ऐसे में कहीं भी शराब की दुकान नहीं खुली है. लेकिन शरारती लोग ऐसे हालत में भी बाज़ नहीं आते. कर्नाटक (Karnataka) के हसान में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शराब की दुकान की छत तोड़ कर एक शख्स अंदर घूस गया और रात भर पीने के बाद वहीं सो गया.

ऐसे गया अंदर
पुलिस के मुताबिक रोहित नाम का ये शख्स इस बार का रेगुलर कस्टमर था. पास की दीवार फांद कर वो बार की पहले छत तोड़ी और फिर अंदर घुस गया. वहां शराब का स्टॉक भरा था. ऐसे में उसने वहीं पर पीने का फैसला किया और रात भर पीता रहा. दुकान के बाहर गार्ड भी खड़ा था लेकिन उसे भनक नहीं लगी. बाद में उसने रोहित नाम के उस शख्स का बाहर चप्पल देखा. इसके बाद तुरंत ही उसने पुलिस को फोन किया. पुलिस वहां पहुंची तो वो नशे में धुत था

ये भी पढ़ें:

अमिताभ बच्चन ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, दिहाड़ी मजदूरों के लिए किया ये काम

कोरोना: US में मौत का तांडव, बीते 24 घंटों में संक्रमण से 4491 लोगों की मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 2:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button