ग्राम पंचायत धोबनी कला जनपद और सरपंच उप सरपंच सचिव के द्वारा किया गया मास्क वितरण और साफ-सफाई रहने की सलाह दी गई

ग्राम पंचायत धोबनी कला जनपद और सरपंच उप सरपंच सचिव के द्वारा किया गया मास्क वितरण और साफ-सफाई रहने की सलाह दी गई सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोनी कला के जनपद और सरपंच पंच ने हर वार्ड में मास्को का वितरण किया गया कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्राम पंचायत धोबनी कला के जनपद सदस्य श्रीमती संतोषी साहू नरेश यादव ने हर वार्डों के पंचों को मास्क सौंपा गया अपने अपने वार्ड में ग्रामीणों को पंचों ने मास्क बांटा ग्राम के मितानिन अश्वनी बंजारे ने कहा की शासन का आदेश का पालन करना अति आवश्यक है इस महामारी से बचने के लिए गांव में विशेष प्रकार की योजना बनाई जाएगी
तथा सभी पंचों को कोरोनावायरस की महामारी के लिए जागरूकता रहने की सलाह दी ग्राम पंचायत व गांव में मास्क का वितरण कर सफाई रखने की हिदायत दी और उपसरपंच संजीव पिंटोस ने रोग बचाव के लिए सरकार के निर्देश का कड़ाई से
पालन करने का आव्हान किया गया और लोगों को जागरूक बनने की अपील अपील की इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रमुख व सरपंच जनपद सदस्य संतोषी साहू नरेश यादव संजीव आनंद अश्वनी बंजारे प्रतिमा जांगड़े जानकी गेंदे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला नवरंग बहूरदासकोटवार आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100