कोरोना ने रोकी घोड़ों की रफ़्तार: मुंबई रेसकोर्स के घोड़े अस्तबल में हुए लॉक – Coronavirus stopped speed of horses- Mumbai Racecourse locked | maharashtra – News in Hindi

कोरोना ने रोकी घोड़ों की रफ़्तार: मुंबई रेसकोर्स के घोड़े अस्तबल में हुए लॉक

लॉकडाउन ने रोकी घोड़ो की रफ़्तार

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते मुंबई (Mumbai) का फेमस महालक्ष्मी रेसकोर्स भी बंद पड़ा है यहां रेस में दौड़ने वाले घोड़े अस्तबल में बंधे घांस खा रहे हैं.

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश में जन-जीवन को काफी प्रभावित किया है. जहां एक तरफ लोगों की जिंदगी रुकी सी हुई है वहीं दूसरी तरफ इसके प्रभाव से जानवर भी अछूते नहीं रहे. घोड़ों की रेस के लिए मशहूर मुंबई शहर थम सा गया है, लॉकडाउन के चलते सभी चीजों को बंद कर दिया गया है. मुंबई का फेमस महालक्ष्मी रेसकोर्स भी बंद पड़ा है यहां रेस में दौड़ने वाले घोड़े अस्तबल में बंधे घांस खा रहे हैं. इस रकोर्स में 800 से ज्यादा ज्यादा घोड़े अस्तबल में हैं जिनकी देखभाल के लिए करीब 600 लोग हैं.

रॉयल वेस्टर्न इंडिया तरफ क्लब के ज्यादाटार प्रशिक्षक मुंबई और पुणे में रहते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे सभी यहीं फंस के रह गए हैं. अधिकारियों ने 2400 मीटर वाले ट्रैक पर अभ्यास पर रोक लगा दी है. इससे घोड़ों को फिट रखने में दिक्कतें आ रही है. प्रशिक्षक घोड़ों की हेल्थ को लेकर चिंता में हैं. ये सईसों के साथ मिलकर इनको फिट रखने की कोशिश में जुटे हैं.

बिना अभ्यास पडेगा हेल्थ पर असर
क्लब के वरिष्ठ प्रशिक्षक आइवर फर्नांडिस ने बताया कि अगर घोड़ों को नियमित रूप से अभ्यास नहीं करवाया जाए तो उनके स्वास्थ्य का इस पर काफी असर पड़ता है. प्रशासन की ओर से जारी अत्यावश्यक श्रेणी का पास मिलाने के कारण वे रोज महालक्ष्मी रेसकोर्स के अस्तबल जा पाते हैं.उन्होंने कहा कि घोड़ों को विशेष खाद्य पदार्थो की आवश्यकता होती है, वेलफेयर एनीमल बोर्ड के सौजन्य से इन खाद्य पदार्थो की आपूर्ति हो रही है. कुछ घोड़े के मालिक ने दरयादिली दिखाते हुए सईसों के खाने का भी इंतजाम कर दिया है.

15 मार्च को करनी पडी सत्र की समाप्ति
रॉयल वेस्टर्न इंडिया तरफ क्लब के तत्वाधान में मुंबई घुड़दौड़ सत्र 2019-20 की समापित पिछले रिविवार को होनी थी लेकिन कोरोना के चलते इसे 15 मार्च को ही स्थगित करना पड़ा. दौड़ने वाले इन घोड़ो की गति तभी से थमी हुई है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, नगर निगम ने बदला टेस्टिंग का तरीका

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 8:26 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button