समाजादी नेता जार्ज फनाँंंडीज को लोसपा नेता पंडा सहित कईयों ने दी श्रद्धांजलि
भिलाई। लोकतांत्रिक समाजवादी पाटी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा ने देश के ूपूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी नेता तथा किसान और मजदूर लीडर जार्ज फर्नांडीज को को श्रद्धांजलि दी है। श्री पंडा ने कहा कि समाजवादी नेता स्व. श्री फर्नांडीज जीवन भर मजदूरों, किसानों और रेल कर्मियां सहित जनता को शोषण से मुक्ति दिलाने लडाई लडते रहे। वे सरकार के जुल्म के विरोध में और जनता को शोषण से मुक्ति दिलाने हमेशा मुखर रहे। छत्तीसगढ से उनका विशेष लगाव था। उन्होंने छत्तीसढ का होमगार्ड, पुलिस आंदोलन, किसान आंदोलन, मजदूर आंदोलन को हमेश साथ दिया। नियोगी हत्याकांड और भिलाई गोलीकांड के समय वे भिलाई और उसके आस पास के क्षेत्रों में कई सभाएं भी उन्होंने ली थी। स्व.फर्नाँडीज के इन कार्यों से भिलाई के समाजवादी नेताओं को बहुत ही प्रेरणा मिली। अशोक पंडा ने श्री फर्नाँडीज के निधन को अपूरर्णीय क्षति बताया। इसके अलावा लोकतांत्रिक समाजवाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चन्द्रशेखर रेडउी, प्रदेश सचिव श्याम मनोहर सिंह,शमशीर सिवानी सहित अन्य लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।