देश दुनिया

खुशखबरी! Flight Ticket कैंसिल कराने पर मिलेगा पूरा पैसा वापस, जानिए कब त​क आयेगा Refund? – good news for customers traveling from flight airlines will give full refund of ticket Ministry of Civil Aviation issues advisory | business – News in Hindi

खुशखबरी! Flight Ticket कैंसिल कराने पर मिलेगा पूरा पैसा वापस, जानिए कब त​क आयेगा Refund?

लॉकडाउन के समय के लिए बुक किए गए टिकट के पूरे पैसे ​रिफंड होंगे.

इस एडवाइजरी के तहत अगर किसी यात्री ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए टिकट बुक कराया है तो एयरलाइंस उन्हें फुल रिफंड देगी.

नई ​​दिल्ली. नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने गुरुवार को रिफंड को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के तहत अगर किसी यात्री ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए टिकट बुक कराया है तो एयरलाइंस उन्हें फुल रिफंड देगी (Full Refund for flight Tickets). यह रिफंड केवल उन्हीं टिकटों पर होगा, जिन्हें  25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच में बुक किया गया होगा.

कोविड-19 की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर हवाई परिचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल से लेकर 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! सरकार ने कॉलेजों को लॉकडाउन में फीस लेने से किया मना इनको मिलेगी राहत

3 सप्ताह के अंदर मिलेगा रिफंड
इस एडवाइजरी में कहा गया कि अगर लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान पैसेंजर ने घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए टिकट बुक किया है और एयरलाइंस को इसका पेमेंट मिल चुका है. तो इस टिकट के कैंसिल किए जाने पर पैसेंजर को फुल रिफंड दिया जाएगा. एयरलाइंस पर इस पर कैंसिलेशन चार्ज या अन्य कोई चार्ज नहीं काट सकते हैं. कैंसिलेशन रिक्वेस्ट के 3 सप्ताह के अंदर ही रिफंड करना होगा.

ये भी पढ़ें:- 

कोरोना के चलते इस देश में हो गई कैश किल्लत, सोना बेचकर पेट भर रहे लोग

लॉकडाउन में अगर ATM कार्ड हो जाए Expire, तो ऐसे निकालें कैश ये है सुविध

1930 की महामंदी से भी भयानक है यह मंदी, IMF से मदद की मांग बढ़ी

कोरोना वायरस से जूझ रहे देशों को IMF देगा 1000 अरब डॉलर, ये देश हैं शामिल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 5:50 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button