Uncategorized

आजीविका मिशन के तहत दिव्यांगों को कम्प्यूटर का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

भिलाई। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक कौशल प्रशिक्षण एवं नियुक्तियों के माध्यम से रोजगार के अंतर्गत प्रियदर्शनी नगर पूर्व वार्ड 04 में स्थित प्रशिक्षण प्रदाता संस्था व्ही.टी.पी. एडवांस हाईटेक इंस्टिट्यूट में संचालित कोर्स कम्प्यूटर हार्डवेयर असिस्टेंट में विशेष बैच के अंतर्गत दिव्यांग हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 

संचालित प्रशिक्षण में नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस0के0 सुंदरानी द्वारा दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों को शासन की योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गणवेश वितरण किया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों से चर्चाकर उनको शासन के अन्य योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले सुविधाओं से अवगत कराया गया।

निगम आयुक्त द्वारा विकलांगों को दी जा रही पेंशन की जानकारी प्राप्त की जिसमें कुछ विकलांगों द्वारा बताया गया कि दो महिने से उन्हे पेंशन की राशि प्राप्त नहीं हुई है। जिसपर आयुक्त ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रभारी वासुदेव बैनर्जी से चर्चाकर जल्द पेंशन दिलाने निर्देश दिये गये जिससे उनके जीवनयापन में कोई परेशानी न हो की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button