Uncategorized

कुतबुल मदार रहमतुल्लाह अलैह का उर्सपाक भिलाई में 4 फरवरी को

भिलाई। जिन्दा शाह मदार दारून्नूर का मकनपुर शरीफ का उर्सपाक भिलाई में आगामी 4 फरवरी को मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी आस्तानाए दरबार सैय्यदना बीबी मोहम्मदी इरफाना कादरी मासूम मदारी (बुआ जी ) ने बताया कि यह उर्सपाक फरीद नगर के लाल मैदान में 4 फरवरी को बाद नमाजे ईशा रात्रि 8 बजे शुरू होगी।  उर्स मुबारक के जेरे सरपरस्त  सैय्यद बाबा मासूम अली  शाह मलंग मदारी मकनपुर युपी एवं जेरे सदारत सैय्यद मोहम्मद मुजीबुल बाकी साहब किबला सज्जादा नशीन व तख्त नशीन खानकाहे आलिया मदारिया मकनपुर होंगे।

्       वहीं इस मौके पर मेहमाने खुशुसी  हजरत अल्लामा अल्हाज सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियां,अशरफीउल जिलानी सैय्यद मो. नूरानी मिया जेरे आतिफत हजरत अल्लामा सैय्यद जफर मुजीब नायब सज्जाद नशीन खानकाहे मदारिया मकनुपर, इमामुल उल्लामा फकीहे अस्र हजरत अल्लाामा मुफ्ती इसराफिल हैदरी मदारी मकनपुर, जेरे हिमाकत सुफी सै्य्यद रफीक अली होंगे। प्रोग्राम की निजामत जनाब आरिफ हसन सिद्दिकी कोलकाता करेंगे। इस दौरान शायरे इस्लाम हाफिज शाहिद मिया जेरे कियादत मो. नुरानी अशरफी साहब जेश ईमाम मक्का मस्जिद भिलाई,राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन सलीम अशरफी और जेरे हिमाकत हाजी हाफिज अब्दुल सत्तार सदर सैययदी मस्जिद भिलाई तीन के अलावा भिलाई दुर्ग के तमाम उलेमा बज्म में शरीक होंगे। आस्तानाए दरबार भिलाई बुआजी ने सभी लोगों से इस उर्सपाक में शरीक होकर शबाब-ए- दारैन हासिल करने की अपील की है और कहा है कि औरतों के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button