छत्तीसगढ़

भाजपा हेल्प डेस्क द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दीनदयाल रसोई के माआध्यम से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाया जा रहा है*

*भाजपा हेल्प डेस्क द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दीनदयाल रसोई के माआध्यम से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाया जा रहा है 
रासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-यपुर कोरोना संक्रमण और कम्प्लीट लॉक डाउन की वजह से पिछले लंबे समय से सारे कामकाज बन्द है ऐसे में गरीब तबके के लोग जो रोज कमाकर खाते है उनके सामने दो वक्त के रोटी की जटिल समस्या उतपन्न हुई थी इन्ही लोगो की समस्या के निराकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से दीनदयाल रसोई की व्यवस्था आरम्भ की गई जहां प्रतिदिन गरम भोजन पैकेट जरूरतमंदों में वितरित किया जा रहा है जिस हेतु अलग अलग वार्डो में प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण व्यवस्था की गई है टीम हेल्प डेस्क के अमरजीत सिंह छाबडा किशोर महानन्द अमित मैशेरी अनूप खेलकर गोविंदा गुप्ता रितेश मोहरे ने बताया की प्रतिदिन एक दानदाता के सहयोग से दीनदयाल रसोई में भोजन पैकेट तैयार किये जाते है भाजपा नेता केदारगुप्ता द्वारा दीनदयाल रसोई के लिए 5000 भोजन पैकेट की व्यवस्था की गई जिसे सभी जरूरतमंदों में बाटा जाएगा साथ ही जिला प्रशासन के लिए भी भोजन पैकेट सहयोग हेतु दिए जा रहे है साथ ही जरूरत मन्दों को कच्चा राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा दीनदयाल रसोई के माध्यम से रायपुर शहर के मजदुर वर्ग,दिहाडी एवं रोजी मजूरी वालो के क्षेत्रों जैसे सोनडोगरी बस्ती,टिकरापारा एरिया, फाफाडीह, अशोका रत्न के पास की बस्तियां, बौद्ध विहार अशोक नगर गुढियारी तेलीबांधा बस्ती रामनगर सहित अन्य मोहल्लों में जरूरतमंदों के बीच व एकता अस्पताल नारायणा अस्पताल सहित आस पास के अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों के लिए उन तक पहुचकर वालेंटियर के माध्यम से भोजन वितरित किये जा रहे।

 

टीम हेल्प डेस्क के अमरजीत सिंग छाबडा, किशोर महानंद, सुब्रत चाकी,अमित मैशेरी, मखमूर खान,रितेश मोहरे, गोविंदा गुप्ता, अनूप खेलकर लगातार इस पूरी व्यवस्था में लगे है साथ ही प्रतिदिन सेवा कार्य मे सहयोग हेतु केदार गुप्ता अंजय शुक्ला छगन मूंदड़ा सुकान्त दावड़ा सुब्रत चाकी सहित अन्य सहयोगियों के सहयोग निरंतर मिल रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button