प्रतापपुर से कोयलीबेड़ा मार्ग में फिर से मिला आईईडी।कोरोना के कहर के बीच भी नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं

विजय मजुमदार के द्वारा सबका सन्देश को दी गयी
छत्तीसगढ़ कांकेर सबका संदेश
पखांजुर–प्रतापपुर से कोयलीबेड़ा मार्ग में फिर से मिला आईडी।कोरोना के कहर के बीच भी नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.कांकेर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मुसरघाट के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 5 किलो की आईडी लगाई थी, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
पिछले दिनों महला कैम्प से BSF की पार्टी नक्सली गश्त पर रवाना हुई थी. इसी दौरान मुसुरघाट के पास नक्सलियों की तरफ से आइडी प्लांट करने की सूचना मिली, जिसके बाद जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया और आइईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया.आपको बता दे कि प्रतापपुर से कोयलीबेड़ा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।जिसकी सुरक्षा बीएसएफ के जवानों द्वारा किया जा रहा है।नक्सलियों द्वारा लगातार जवानो को नुकसान पहुंचाने की कोशिश किया जा रहा है।जवानों की सतर्कता के चलते हर बार नक्सलियों बिफल हो रहे है।
एक महीने में महला कैम्प के जवानों को नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाने की कई कोशिशें की हैं. 16 मार्च को नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था, इस दौरान नक्सलियों ने 8 आइडी ब्लास्ट भी किया था, जिसके बाद से अब तक यहां से 6 आईडी बीते एक माह में बरामद की जा चुकी है.
इस बार सड़क से 800 मीटर की दूरी पर 5 किलो का आईडी मिला है।
खबर व एजेंसी हेतु9425569117