Almora Uttarakhand Geeta and Prakash got married in the presence of 10 people NODAKM UKKJ | एक साल तक किया शादी का इंतजार, फिर लॉकडाउन के बीच निकला समाधान | almora – News in Hindi


आखिरकार 15 महीने के इंतजार के बाद गीता और प्रकाश परिणय सूत्र में बंध गए.
जनवरी 2019 में प्रकाश (Prakash) की शादी गीता (Geeta) से होने वाली थी. कुछ कारणों के चलते दोनों की शादी (Marriage) बीते साल जनवरी में नहीं हो सकी. इसके बाद, शादी की दूसरी तारीख 16 अप्रैल 2020 तय हुई थी.
जनवरी 2019 में टल चुकी थी दोनों की शादी
दरअसल, इससे पहले जनवरी 2019 में प्रकाश की शादी गीता से होने वाली थी. कुछ कारणों के चलते दोनों की शादी बीते साल जनवरी में नहीं हो सकी. इसके बाद, शादी की दूसरी तारीख 16 अप्रैल 2020 तय हुई. सब कुछ ठीकठाक चल रहा था. गीता और प्रकाश, दोनों ही अब 16 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोनों शादी से पहले से लेकर शादी के बाद तक की सभी तैयारियां पूरी कर चुके थे. लेकिन, उनकी तकदीर में कुछ और ही मंजूर था. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने दस्तक दे दी और 23 मार्च को देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया.
गीता और प्रकाश पर टूटा गमों का पहाड़गीता और प्रकाश को अभी भी इस बात का संतोष था कि उनकी शादी 16 अप्रैल को है और लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था. लिहाजा, गीता और प्रकाश सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहे. हालांकि, गुजरते हर दिन के साथ लोग उनसे इस बात की ताकीद देते रहे कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है. एक आशंका से साथ गीता और प्रकाश अभी भी सबकुछ सही होने की आस लिए हुए थे. तभी, 14 अप्रैल का दिन आया और लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया. अब तो गीता और प्रकाश पर गम का पहाड़ टूट पड़ा था. दोनों के परिवार एक बार फिर शादी टालने की सोचने लगे थे.
दोस्त की सलाह पर बनी बात
इसी बीच, प्रकाश के एक दोस्त ने उसे सलाह दी कि क्यों न वह अल्मोड़ा जिलाधिकारी से अपनी गुहार लगाए. प्रकाश को उसके दोस्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई शादियां डीएम की इजाजत पर हुई हैं. फिर क्या था, प्रकाश और गीता के परिवार ने डीएम नितिन भदौरिया के दफ्तर में गुहार लगा दी. डीएम नितिन भदौरिया ने दोनों पक्षों की बात सुनी और शादी की इजाजत दे दी. हालांकि, शादी को लेकर यह शर्त भी लगा दी थी कि शादी में 10 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा. फिर क्या था, आज दोनों परिवार के 10 लोग जमा हुए और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.
यह भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री जी, क्वारेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद भी हमें नहीं भेजा रहा अपने घर
बॉर्डर पर आतंकी और तस्करों से लोहा लेते हुए देश में कोरोना की लड़ाई में साथी बना BSF
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अल्मोड़ा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 6:45 PM IST