छत्तीसगढ़
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मनरेगा श्रमिकों को बांटे मास्क कार्यस्थल पर मजदूरों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मनरेगा श्रमिकों को बांटे मास्क
कार्यस्थल पर मजदूरों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रणम को फैलने से रोकने के लिए देश का हर नागरिक चाहे वो खास हो या आम अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के समीप स्थित ग्राम पंचायत गढ़बेंगाल में आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत संचालित रोजगारमूलक कार्यों में काम कर रहे श्रमिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ ग्राम पंचायत गढ़बेंगाल की सरपंच श्रीमती जगोंतीन मंडावी भी थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम ने ग्रामीण श्रमिकों से आत्मीय बातचीत की तथा उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमित होने के कारण और उससे बचाव के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीण श्रमिकों को लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोने, साफ-सफाई आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने श्रमिकों को मास्क लगाकर सामाजिक दूरी रखते हुए काम करने कहा। श्रीमती नेताम ने ग्रामीण मजदूरों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मद्देनजर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) के श्रमिकों के वेतन में 20 रुपये का इजाफा किया है। अब तक सरकार मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन की मजदूरी के तौर पर 182 रुपये देती थी, जिसे अब बढ़कर 202 रुपये कर दिया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100