सीएम भूपेश बघेल ने फोन से जाना बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप से बस्तर के हाल चाल
सबका संदेश बस्तर छत्तीसगढ़
कश्यप परिवार की बहू पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की पत्नी एवं पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की भाभी बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए लाँकडाउन का पालन करने के लिए क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई .जो इस प्रकार है
*? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 16 अप्रैल को बस्तर ज़िला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप से फोन पर बात करके चर्चा की बस्तर जिले के समस्त ग्रामीण लाँकडाउन का पालन करे एवं कोरोना जैसी महामारी को भगाने और हराना है।*
*? वैश्विक महामारी बीमारी कोविड-19 से बचाव की जिला प्रशासन की तैयारी एवं राशन वितरण प्रणाली, इमली – महुआ बिक्री की जानकारी दूरसंचार के माध्यम से जाना,जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने कहा कि बस्तर में कोरोना वायरस से बचने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रथम “लाँकडाउन” 21 दिनों का बस्तर के लोग भलीभांति पूर्वक पालन किया ।*
*?श्रीमती वेदवती कश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग स्वयं ही स्वपहल से अपने-अपने ग्राम पंचायत की सीमा पर प्रत्येक सड़क मार्ग पर बैरीकेट लगा रखा था। राशन वितरण चावल दो माह का नि:शुल्क वितरण हो रहा है। जिनका राशन कार्ड नही है ।उन्हें भी प्रति माह चावल की आवश्यकता है ।पंचायत के माध्यम से दो क्विंटल चावल पर्याप्त नहीं है,तथा इमली -महुआ बिक्री बाजार बंद के कारण दिक्कत तो हो रही है,लेकिन जान है तो जहान है।*
*?साथ ही बस्तर संभाग के लिए खुशी की बात है कि स्व.बलीराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भी कोरोना वायरस जांच उपलब्ध है। बस्तर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी के साथ-साथ समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारी इस महामारी बीमारी को भगाने दिनरात लगे हुए हैं। बस्तर जिले के लिए खुशी बात है कि मां दंतेश्वरी की कृपा से सुरक्षित है । जिला प्रशासन की ओर से तैयारी प्रशंसनीय के साथ लगातार दूरसंचार के माध्यम से निगरानी होती रहती है।*
*? भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “लॉकडाउन”- 2.0 तीन मई उसका भी हम जिला प्रशासन ,समस्त विभाग, समस्त जनप्रतिनिधियों, स्वंयसेवी संस्था, पूरे बस्तर वासियों सहित कोरोना को हारते हुए सफल पूर्वक अनुपालन करेंगे।*
खबरों के लिए 9425569117-7000748813