06 हजार परिवारों को 427 क्विंटल चांवल व 48 क्विंटल दाल का वितरण
06 हजार परिवारों को 427 क्विंटल चांवल व 48 क्विंटल दाल का वितरण सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर – ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं और गरीब हैं तथा दिहाड़ी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा सूखा राशन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें चांवल, दाल, आंटा, आलू, प्याज, तेल, नमक इत्यादि शामिल हैं। नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय ने बताया कि 26 मार्च से
अब तक जिले के 5997 परिवारों को 427 क्विंटल चांवल, 48 क्विंटल अरहर दाल, 2 क्विंटल 50 किलो ग्राम आंटा, 150 लीटर तेल, 3 क्विंटल 50 किलो ग्राम नमक, 16 क्विंटल 50 किलो ग्राम आलू-प्याज, 01 क्विंटल 25 किलो ग्राम शक्कर, 01 क्विंटल 35 किलो ग्राम चना और 54 पैकेट सोयाबीन बड़ी का वितरण किया गया है, इसके अलावा सब्जी इत्यादि के लिए 57 हजार 650 रूपये सहयोग राशि का वितरण भी किया गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100