नरहरपुर थाना पुलिस की टीम ने शासकीय कार्य मे बाधा उतपन्न करने वाले दोनो आरोपियों को ग्रिफ्तार कर लिया है।
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नरहरपुर थाना पुलिस की टीम ने शासकीय कार्य मे बाधा उतपन्न करने वाले दोनो आरोपियों को ग्रिफ्तार कर लिया है।
प्रार्थी यशवंत जैन सचिव ग्राम पंचायत गवर सिल्ली ने थाना नरहरपुर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था! ग्राम पंचायत में राशन सामग्री का वितरण कर शासकीय कार्यों का निर्वहन कर रहा था उसी दौरान आरोपी बसन्त कोडोपी पिता सुखदेव कोडोपी उम्र 30 वर्ष एवं रोशन कोडोपी पिता सुखदेव कोडोपी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गवर सिल्ली थाना नरहरपुर ने एक राय होकर प्रार्थी द्वारा किये जा रहे शासकीय कार्य में व्यवधान करते हुए चावल नही बाटने देंगे बोलकर शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न कर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्यों का निर्वाहन कर रहे ग्राम पंचायत सचिव से मारपीट किये एवं राशन वितरण पावती को फाड़ दिए प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नरहरपुर में अपराध क्रमांक 48/20 धारा 186,353,294,506,323,332,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री एमआर आहिरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री कीर्तन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री तस्लीम आरिफ के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान आरोपी बसन्त कोडोपी पिता सुखदेव कोडोपी उम्र 30 वर्ष एवं रोशन कोडोपी पिता सुखदेव कोडोपी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गवर सिल्ली थाना नरहरपुर को दिनांक 15.04.20 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100