नक्सली सीजफायर का ढोंग रच कर बेकसुरो की कर रहे निर्मम हत्या
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर-नक्सली सीजफायर का ढोंग रच कर बेकसुरो की कर रहे निर्मम हत्या
छत्तीसगढ़ के आंध्राप्रेदश-उड़ीसा में नक्सलियों ने आम जनता के बीच सीज फायर करने जैसे घोषणाओं की अब खुल रही पोल
आम जनता को दिग्भ्रमित कर छत्तीसगढ़ में वारदातों को दे रहे अंजाम
अब स्पस्ट हो रही नक्सलियों की दोगली नीतियां
बस्तर जिला के थाना दरभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भड़रिमहु स्कूलपारा में ग्रामीण मासा पोडयामि पिता लखमा पोडयामि उम्र 34 वर्ष निवासी भड़रिमहु स्कूलपारा को अज्ञात 5-7 माओवादियों द्वारा टंगिया से बाएं कान के पास मार कर पुलिस मुखबिर के शक में हत्या कर दी गयी है एवम पर्चा भी फेका गया है
वन्ही बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना इलाके में नक्सलियों ने बीती रात सहायक आरक्षक कुरसम रमेश की निर्मम हत्या कर दी गई
इस प्रकार नक्सलियों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देने की प्रवित्ति से साफ जाहिर हो रहा है अब नक्सली पुनः अपने पुराने फ्लेटफार्म पर वापसी करते दिखाई दे रहे हैं
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100