खास खबर

यूआरएम में एनडीटी स्पीड बढ़ाने वाले अधिकारी व कार्मिक हुए सम्मानित

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए के रथ ने किया सम्मान

????????????????????????????????????

भिलाई। यूनिवर्सल रेल मिल में नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग की स्पीड बढाने वाले अधिकारियों और कार्मिकों यूआरएम टीम के उप महाप्रबंधक यूआरएम  विशाल गुप्ता, प्रबंधक इंकास सूरज कुमार एवं ओसीटी यूआरएम सुश्री सुचिता मिंज को भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए के रथ ने सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल अपने उत्कृष्ट रेल्स उत्पादन के लिए जाना जाता है। जहाँ विश्व की सबसे लम्बी रेलों की रोलिंग की जाती है। वर्तमान में भारतीय रेलवे की बढ़ती माँगों के अनुरूप रेल्स के उत्पादन में तेजी लाने हेतु भिलाई बिरादरी ने कमर कस ली है। अधिकारियों व कार्मिकों की टीम ने अपने सृजनशील प्रयासों के चलते अनेक मॉडिफिकेशन को अंजाम दे रहे हैं।

इसी क्रम में यूनिवर्सल रेल मिल में उत्पादन बढ़ाने हेतु कई सार्थक प्रयास किये गये। इन्हीं प्रयासों में शामिल है रेल्स की नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाना। जिससे रेल्स के इंस्पेक्शन में तेजी लाई जा सके। इसके लिए महाप्रबंधक यूआरएम एस आर बाबू के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उप महाप्रबंधक यूआरएम विशाल गुप्ता, प्रबंधक इंकास सूरज कुमार एवं ओसीटी यूआरएम सुश्री सुचिता मिंज की टीम ने आंतरिक संसाधनों का उपयोग करते हुए एनडीटी टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाने में कामयाबी हासिल की। इस हेतु आवश्यक प्रोब सेटिंग व अलाइनमेंट के साथ-साथ गाइड रोलर की व्यवस्था की गई। जिसके फलस्वरूप एनडीटी टेस्टिंग की स्पीड जो कि पूर्व में 0.6 मीटर प्रति सेकेंड थी, बढक़र 0.8 मीटर हो गई। इस मॉडिफिकेशन से जहाँ रेल्स के निरीक्षण की गति में इजाफा हुआ वहीं रेल्स उत्पादन की दर को भी बढ़ाने में मदद मिली।

Related Articles

Back to top button