COVID-19: दिल्ली के एम्स में मेरठ से सप्लाई हो रही PPE किट, 1.5 लाख के ऑर्डर में 80 हजार भेज भी दी गईं- COVID 19 PPE kits being supplied by Meerut company to AIIMS Delhi 80 thousand were also sent in order of 1 lakh 50 thusands uttar pradesh upas | meerut – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/ppe-kit-meerut1.jpg)
![दिल्ली के एम्स में मेरठ से सप्लाई हो रही PPE किट, 1.5 लाख के ऑर्डर में 80 हजार भेज भी दी गईं दिल्ली के एम्स में मेरठ से सप्लाई हो रही PPE किट, 1.5 लाख के ऑर्डर में 80 हजार भेज भी दी गईं](https://images.hindi.news18.com/optimize/EwMedmvvpW56wmtZ_wlyFYAPVJY=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/ppe-kit-meerut1.jpg)
मेरठ की हंस इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी में दिल्ली के एम्स के लिए पीपीई किट तैयार हो रही है.
मेरठ (Meerut) की हंस इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी के निदेशक के अनुसार दिल्ली एम्स (AIIMS) से उन्हें डेढ़ लाख पीपीई किट तैयार करने का ऑर्डर मिला है. वह अभी तक 80 हजार किट की सप्लाई कर भी चुके हैं. हफ्ते भर में बाकी किट्स की सप्लाई भी हो जाएगी.
हंस इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी के निदेशक के अनुसार दिल्ली एम्स से उन्हें डेढ़ लाख पीपीई किट तैयार करने का ऑर्डर मिला है. वह अभी तक 80 हजार किट की सप्लाई कर भी चुके हैं. हफ्ते भर में बाकी किट्स की सप्लाई भी हो जाएगी.
![ppe kit meerut](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/ppe-kit-meerut.jpg)
एएनआई का ट्वीट
ये भी पढ़ें:प्रयागराज: लॉक डाउन के दौरान भूखे और जरूरतमंदों की फोटो खींचने पर रोक
UP COVID-19 Update: सूबे में 21 नए केस, अब तक 748 कोरोना पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मेरठ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 12:24 PM IST