लॉकडाउन में पार्सल ट्रेनों में से रेलवे ने कमाए 7.54 करोड़ रुपये, 14 अप्रैल तक चलीं कुल 507 ट्रेनें- PARCEL TRAINS BEGINNING TO BRING REVENUE FOR RAILWAYS | business – News in Hindi


14 अप्रैल तक चलीं कुल 507 ट्रेनें
रेलवे ने 14 अप्रैल तक 65 मार्गों पर 507 ट्रेनें चलाकर 7.54 करोड़ रुपये की कमाई की है. पार्सल ट्रेनों में लॉकडाउन की अवधि शुरू होने के बाद से लगभग 20400 टन माल लादे गए हैं.
कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन को देखते हुए चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य आदि आवश्यक वस्तुओं का परिवहन छोटे पार्सल साइज में किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है. इसे पूरा करने के लिए, भारतीय रेल ने त्वरित परिवहन को ध्यान में रखते हुए रेलवे पार्सल वैन उपलब्ध कराये हैं, जिसका उपयोग ई-कॉमर्स संस्थाओं और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों द्वारा किया जा सकता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 10:22 AM IST