देश दुनिया

Covid 19: मौलाना साद की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव! लेकिन दो रिश्तेदार निकले पॉजिटिव-Covid 19 corona test report of Maulana Saad is negative But two relatives are positive dlnh | delhi-ncr – News in Hindi

Covid 19: मौलाना साद की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव! लेकिन दो रिश्तेदार निकले पॉजिटिव  

मौलाना साद (फाइल फोटो)

यूपी (UP) में रहने वाले साद के दो रिश्देदार कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आ गए हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह दोनों रिश्तेदार भी मरकज़ आए थे.

नई दिल्ली. तबलीगी मरकज़ (Tablighi Markaz) के सदर (अध्यक्ष) मौलाना साद (Maulana Saad) कोरोना पॉजिटिव नहीं है. सूत्रों की मानें तो साद के कोरोना टेस्ट (Corona Test) की रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही यह खबर भी आ रही है कि मौलाना साद दिल्ली (Delhi) के ज़ाकिर नगर इलाके में ही है. निजी डॉक्टरों की टीम साद का हैल्थ चेकअप करती है. वहीं यूपी (UP) में रहने वाले साद के दो रिश्देदार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह दोनों रिश्तेदार भी मरकज़ आए थे.

सहारनपुर के हैं मौलाना साद के रिश्तेदार

जानकरों की मानें तो मौलाना सलमान मौलाना साद के ससुर हैं. ससुर के समधी के दो छोटे भाइयों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह दोनों युवक भी निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ में रुके थे. अब एक दिन पहले उनके संक्रमित होने की खबर बाहर आई है. इस खबर की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सहारनपुर के मुफ्ती इलाके को सील कर दिया है. अब किसी को भी उस इलाके में आने-जाने की इजाज़त नहीं है. पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया गया है.

दिल्ली में अब इसलिए आसानी से मिल जाएगी जमातियों की लोकेशन  सूत्रों की मानें तो दिल्ली में तब्लीगी मरकज़ से जुड़े जमातियों को तलाशना अब मुश्किल नहीं होगा. जमाती घर में हों या मस्जिद में उनकी जानकारी आसानी से मिल जाएगी. दिल्ली सरकार की 13 हज़ार टीम अब दिल्ली के हर मोहल्ले और कॉलोनी में कोरोना संक्रामित को तलाशने के लिए निकल रही है.

इसे कोरोना फुट वॉरियर्स कंटेंटमेंट एंड सर्विलांस टीम का नाम दिया है. इस टीम में पांच लोग होंगे. यह इसमे ज़्यादातर लोग स्थानीय होंगे. यहां तक की दिल्ली पुलिस का बीट सिपाही भी शामिल किया जाएगा. यह टीम घर-घर जाएगी. स्थानीय होने के चलते यह जानकारियों को आसानी से जुटा सकेगी. सिविल डिफेंस के वालिंटियर और आशा वर्कर या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इसमे अहम रोल निभाएंगे.

 

ये भी पढ़ें-

Covid 19: महाराष्ट्र-पटना के गुरुद्वारों में Lockdown के चलते फंसे हैं 5 हज़ार तीर्थयात्री

Lockdown: मुंबई की घटना के पीछे रेलवे का बड़ा खुलासा, बताई 7 दिन पहले की यह बड़ी वजह

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 6:27 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button