ख़राब हो गया है AC-फ्रिज या इनवर्टर और लॉकडाउन की वजह से नहीं करवा पा रहे हैं ठीक तो अब नहीं ले टेंशन, 5 दिन बाद हो जाएगा ठीक – good news for people After 20 April these Services will be unlocked Electricians Plumbers can Start their work | business – News in Hindi
अगर आपका कोई नल खराब हो गया हो या इन्वर्टर नहीं चल रहा हो या फिर AC की सर्विसिंग करनी हो तो अब आपके ये काम आसानी से हो सकेंगे, इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. सरकार ने इस परेशानी को समझते हुए अब ऐसे सामान ठीक करने वालों को घर जाकर काम करने की इजाजत दे दी है लेकिन यह छूट 20 अप्रैल के बाद से मिलेगी.
अगर आपका कोई नल खराब हो गया हो या इन्वर्टर नहीं चल रहा हो या फिर AC की सर्विसिंग करनी हो तो अब आपके ये काम आसानी से हो सकेंगे, इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. सरकार ने इस परेशानी को समझते हुए अब ऐसे सामान ठीक करने वालों को घर जाकर काम करने की इजाजत दे दी है लेकिन यह छूट 20 अप्रैल के बाद से मिलेगी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी रिवाइज्ड गाइडलाइन के मुताबिक, 20 अप्रैल के बाद कुछ गतिविधियों को छूट मिलेगी लेकिन उससे पहले संबंधित राज्य सरकार को इस बात की पुख्ता व्यवस्था करनी होगी कि हॉटस्पॉट एरिया में इस तरह की गतिविधियां कतई नहीं चले.
इलेक्ट्रिशन, प्लंबर, कंप्यूटर से जुड़े सामान ठीक करने वाले घर आ सकेंगे
गाइडलाइन में बताया गया है कि इलेक्ट्रिशन, प्लंबर, कंप्यूटर और इससे जुड़े सामान ठीक करने वाले, मोटर मकैनिक तथा बढई-मिस्त्री या कारपेंटर की सेवा पर छूट रहेगी, बशर्ते यह सेवा उपलब्ध कराने वाले खुद ही आपके पास आएं. इसमें स्पष्ट किया गया है कि इस तरह की सेवा उपलब्ध कराने वाली फर्मों को यह छूट नहीं मिली है बल्कि सेल्फ एमॉलायड पर्सन को छूट मिली है.AC की भी हो सकेगी सर्विसिंग
मौसम के अचानक करवट बदलने की वजह से इस समय दिल्ली-एनसीआर में पार 40 डिग्री के पार चला गया है. लेकिन अधिकतर लोग अपना एसी नहीं चला पा रहे हैं. कई लोगों के इन्वर्टर की बैटरी सूख गई है, जिससे वे ज्यादा लोड नहीं ले पा रही है. उन्होंने अभी तक एसी की सर्विसिंग नहीं कराई है. आमतौर पर लोग गर्मी की शुरुआत होते ही एसी की सर्विसिंग कराते हैं लेकिन इस बार गर्मी के शुरू होने से पहले ही लॉकडाउन हो गया और यह लंबा खिंच गया.
मनरेगा वर्करों को भी काम करने की छूट मिली
गाइडलाइन में कहा गया है कि नगर निगम या नगर पालिका की सीमा के बाहर चलने वाले उद्योगों को भी अब काम शुरू करने की इजाजत होगी. इन इलाकों में स्थित फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज भी आराम से चलेंगी. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में मनरेगा वर्करों को भी काम करने की छूट मिल गई है लेकिन उन्हें हिदायत दी गई है कि काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से करेंगे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 3:28 PM IST