छत्तीसगढ़

धर्मनगरी में अब तक लगभग 400 नागरिकों को किया गया होंम आइसोलेट,एक भी नहीं पॉजिटिव

धर्मनगरी में अब तक लगभग 400 नागरिकों को किया गया होंम आइसोलेट,एक भी नहीं पॉजिटिव

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- जब से देश में कोरोना की दस्तक हुई है तभी से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इसके रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया है। जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च को एक दिन के जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूरदर्शी सोच का परिचय देते हुए 22 मार्च से ही 31 मार्च तक लाकडॉउन् की घोषणा कर दीं थी इसी बीच 24 मार्च से 14 अप्रैल तक पुरे देश में लाकडॉउन् की घोषणा कर दी जिसका छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी तरह से इसका पालन किया इसी का परिणाम है कि आज पूरे देश में कोरोना विजेता की श्रेणी में छत्तीसगढ़ अग्रणी है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिला प्रदेश पहले स्थान पर है जहां पर लाकडॉउन् का पालन करवाने में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के नेतृत्व में जिले के पुलिस प्रशासन ने अपनी महती भूमिका निभाई और स्वास्थ्य विभाग ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी संदिग्धों की जांच से लेकर उन्हें होम आइसोलेट करने तक सभी तरह से इस महामारी से बचने का हर संभव प्रयास किया गया। इसी का परिणाम है कि जहाँ एक ओर राजनांदगांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया उसे भी ठीक कर कोरोना को मात दी गई तो वहीं धर्मनगरी डोंगरगढ में अब तक लगभग 400 संदिग्धों की जांच कर उन्हें होम आइसोलेट किया जा चुका है लेकिन इनमें से एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नही मिला है। 400 संदिग्धों में स्थानीय निवासियों की संख्या कम और बाहर से काम

 

करके आने वाले मजदूर व ग्रामीणों की संख्या अधिक है। इसमें डोंगरगढ के आसपास के गांव के लोग शामिल हैं। आज इस महामारी के कारण जहां महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या घटते क्रम में है कुछ ऐसा ही हाल

 

 

डोंगरगढ का है जहां पर लगभग एक माह बीतने के बाद भी अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग है जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ हर एक संदिग्धों को जांच कर होम आइसोलेट किया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button