छत्तीसगढ़

आशारामजी बापूजी का 84 वाँ अवतरण दिवस

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-युवा सेवा संघ जिला बेमेतरा द्वारा विश्व मे कोरोना वैश्विक महामारी से पीड़ित 65 गरीब परिवारों में संत आशारामजी बापूजी का 84 वाँ अवतरण दिवस अर्थात विश्व सेवा दिवस पर जरूरतमंदों व मजदूरों को चाँवल, दाल, आटा, तेल, बड़ी, नमक, निरमा, साबुन, बिस्किट, इत्यादि आवश्यक पदार्थो का पैकेट सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखते हुए वितरण कर मनाया बापूजी का अवतरण दिवस । युवा सेवा संघ के अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया सन् 1972 में अहमदाबाद साबरमती के तट पर आश्रम स्थापित किया । उसके बाद देश-विदेश में बढ़ते गए आश्रम आज उनके आश्रम करीब 450 है और समितियां 1400 से अधिक है जो देश-समाज और संस्कृति के उत्थान कार्य कर रही है। भारत की राष्ट्रीय एकता,

 

अखंडता और विश्व शांति के लिए संत आशारामजी बापू ने राष्ट्र के कल्याणार्थ अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया । वैसे तो हर साल इस दिन देशभर में जगह-जगह पर निकाली जाती हैं भगवन्नाम संकीर्तन यात्रायें, वृद्धाश्रमों,अनाथालयों व अस्पतालों में निशुल्क औषधि, फल व मिठाई वितरित की जाती है। गरीब व अभावग्रस्त क्षेत्रों में होता है विशाल भंडारा जिसमें वस्त्र,अनाज व जीवन उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जाता है। इस बार विश्व मे कोरोना महामारी में लॉक डाउन होने के कारण देशभर में अनेक स्थानों पर पीड़ित परिवारों,ज़रूरतमंद लोगों में भोजन प्रसादी, राशनकिट, जीवनुपयोगी सामग्री आदि का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य मे संघ के प्रमुख रूप से सोनू साहू, प्रदीप साहू, डॉ. तारेंद्र साहू, यमन देवांगन, खूबीराम साहू, सिद्धान्त चौहान, कुश कश्यप, डॉ.जनकसाहू, मनोज साहू, ढारेन्द्र साहू, रोशन साहू, अनिल रजक, खुमान श्रीवास, सुदर्शन साहू, तोपेश्वर साहू,ओमप्रकाश, लक्ष्मण साहू, रामशनी उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button