भाटापारा में आयोजित वार्षिकोत्सव में ये बातें विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने कहीं

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ भाटापारा- सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होती, शिक्षा वह होती है जिसमें बच्चो के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो और वह संस्कारवान बने,आज मूल्यों पर और गौरवशाली इतिहास पर आधारित शिक्षा की आवश्यकता है ताकि व्यक्ति सम्मान और स्वाभिमान के साथ अपनी जिन्दगी जी सकें, कल शासकीय उधात्तर माध्यमिक विद्यालय खैरा विकासखंड भाटापारा में आयोजित वार्षिकोत्सव में ये बातें विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज मूल्यों पर आधरित शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है,ताकि व्यक्ति सफल जीवन व्यतीत कर सके। परिवार के अलावा व्यक्ति जीवन के महत्वपूर्ण 12 वर्ष में ज्यादातर समय स्कूल में बिताता है। जहां शिक्षकों की देख-रेख में बच्चो का विकास होता है। बच्चे कधाी मिट्टी की तरह होते है। उन्हें जिस रूप में ढाला जाएं वैसे वे बनते है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117