छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
श्रीराम जन्मोत्सव समिति की बैठक संपन्न, Shriram Janmotsav Samiti meeting concluded

भिलाई / श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक सेक्टर 9 में आयोजित की गई। जिसमें समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय सहित प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने, महामंत्री बुद्धन सिंह ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के निधि समर्पण अभियान को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण के लिए 25 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि तक भिलाई के सभी कार्यकर्ता जो निधि समर्पण अभियान में सक्रिय थे, वो सभी निधि समर्पण के लिए बनाई गई व्यवस्था में शामिल होकर इस पुण्य अभियान में अपना सहयोग दें। बैठक में युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, विष्णु पाठक, प्रवीण पाण्डेय, भागचंद जैन, रिंकू साहू, बसंत प्रधान आदि उपस्थित थे ।