स्वास्थ्य प्रथम की पैरवी कार्यशाला स्थानीय सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/01/logo1-Copy-3.jpg)
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- नेशनल फाउण्डेशन फार इंडिया एवं मायाराम सुरजन फाउण्डेशन के सहयोग से विगत तीन वर्षो से सक्रिय स्वास्थ्य प्रथम की पैरवी कार्यशाला स्थानीय सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई। राजेन्द्र चांडक परियोजना समन्वयक की अध्यक्षता में इस परियोजना कार्य की रूप रेखा पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन द्वारा परियोजना सहायक सुश्री बी.पोलम्मा ने उपस्थित बुद्घिजीवियों, पत्रकारों और राजनीतिक चिंतकों के समक्ष प्रस्तुत की। राजेन्द्र चांडक ने बताया कि इस फाउन्डेशन ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह जानने का प्रयास किया है कि प्रदेश के विधायक स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता में कितना महत्व देते है। इनका लक्ष्य छग के सभी 90 विधायकों से संपर्क कर उनकी प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य को प्रथम स्थान देना है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117