पतंगबाजी कर काट रहे दिन
पतंगबाजी कर काट रहे दिन
सहसपुर लोहारा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
सहसपुर लोहारा कोविड कोरोना वायरस नामक संक्रमण से जहां पूरे विश्व में एक समस्या बना हुआ है और उसकी रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लाकडाउन किया गया है , ताकि यह संक्रमण ना फैले और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके । 14 अप्रैल को लॉकडाउन की समाप्ति अवधि पर देश के प्रधानमंत्री
मोदी जी के द्वारा पुनः लॉकडाउन की तिथि 03 मई तक बढ़ाए जाने का पालन लोग बखूबी कर रहें हैं । जहाँ एक ओर स्कूल, कॉलेज बंद हैं वहीं लॉकडाउन के चलते घरों से बाहर निकलना बंद है। पार्क आदि भी नही जा सकते, ऐसे में लोग घरों पर रहकर रामायण ,महाभारत चाणक्य ,आदि धार्मिक सीरियल देख कर मनोरंजन कर रहें हैं, तो दूसरी ओर बच्चे, बूढ़े, जवान लूडो कैरम जैसे गेम परिवार के साथ बैठकर खेल रहे हैं, शांम होते ही लोग अपने-अपने घर की छतों पर पतंगबाजी करके समय काट रहे हैं ।
पंडित देव दत्त दुबे- 8085074455
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100