देश दुनिया

Lockdown: मुम्बई की घटना के पीछे रेलवे का बड़ा खुलासा, बताई 7 दिन पहले की यह बड़ी वजह-Lockdown Big revelation on railway behind Mumbai bandra incident dlnh | nation – News in Hindi

Lockdown: मुंबई की घटना के पीछे रेलवे का बड़ा खुलासा, बताई 7 दिन पहले की यह बड़ी वजह

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर लगी थी लोगों की भीड़. File Photo

रेलवे (Railway) ने इस खबर का खंडन भी कर दिया था, लेकिन तब तक मीडिया के और दूसरे माध्यमों से वो फेक न्यूज (Fake News) वायरल हो गई थी.

नई दिल्ली. मुंबई (Mumbai) के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर अचानक से सैकड़ों लोगों की भीड़ आ जाने की घटना पर रेलवे (Railway) ने एक बड़ा खुलासा किया है. रेलवे के अफसरों का कहना है कि बांद्रा स्टेशन के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ आ जाने के पीछे की वजह 7 दिन पहले की एक फेक न्यूज (Fake News) है. एक अखबार ने नेशनल लेवल पर यह खबर छापी थी.

खबर में बताया गया था कि 15 अप्रैल से ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी. रेलवे ने इस खबर का खंडन भी कर दिया था, लेकिन तब तक मीडिया और दूसरे माध्यमों से वो फेक न्यूज वायरल हो गई थी. उसी का नतीजा है कि लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद बांद्रा में यह भीड़ सड़क पर उतर आई.

सूरत में भी सड़क पर उतर आई भीड़

सूरत के दो इलाकों वारछा और अश्विनी कुमार में लोग कपड़े ओर एम्ब्रॉयडरी का काम करते हैं. इनकी मांग है कि उन्हें वापस अपने गांव भेजा जाए. मजदूरों का आरोप है कि उनके लिए खाने और राशन की भी कोई व्यवस्था नहीं है. वारछा इलाके में कारीगरों ने मास्क लगाकर भीड़ इकट्ठा की तो अश्विनी कुमार इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग रख जमावड़ा किया.हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से वे तितर-बितर हो गए. पुलिस ने उन्हें एरिया को खाली करने और अपनी जगहों जहां वह ठहरे हुए थे पर लौटने के लिए राजी कर लिया. सूरत में यूपी, बिहार, राजस्थान, ओडिशा से मजदूर काम के लिए आते हैं. इससे कुछ दिन पहले भी मजदूर हिंसा पर उतर आए थे और सब्जियों के ठेलों को आग लगा दी थी.

मुंबई में प्रवासी मजदूर सड़क पर आये
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर यहां मंगलवार को बांद्रा की सड़क पर आ गए थे. उन्‍होंने मांग की कि उन्हें उनके मूल स्थानों को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए. ये सभी प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर हैं.

ये भी पढ़ें-

Covid 19: महाराष्ट्र-पटना के गुरुद्वारों में Lockdown के चलते फंसे हैं 5 हज़ार तीर्थयात्री

Covid 19: कोरोना सस्पेक्ट तलाशने आपके घर आ रही टीम में शामिल होंगे यह 5 लोग

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 6:31 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button