मुरारी पारा के नन्हे सैनिकों ने गणतंत्र दिवस पर शानदार मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की

कोंडागांव । देश की 70 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा में मुख्य अतिथि श्री विष्णु प्रषाद कश्यप, अध्यक्ष श्री झाजु राम चौहान, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुकरी बाई यादव, संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू शाला प्रबंधन समिति स्व सहायता समूह के सदस्यों छात्र-छात्राओं एवं पालकों की उपस्थिति में भारत माता की पूजा-अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि श्री विष्णु प्रषाद कश्यप जी द्वारा ध्वजारोहण किया, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सदस्यों की जुलूस विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा गीतों के साथ मुरारी पारा के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा सैनिकों एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रूप में बेस ड्रम के साथ जुलूस निकाली गई । तत्पश्चात शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े बेंद्री के खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला मुरारी पारा के नन्हे सैनिकों द्वारा शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत कर “”ए मेरे वतन के लोगों जरा आंखों में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी”” देशभक्ति गीत पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जिन्हें उपस्थित जन समुदाय ने काफी सराहा गया तत्पश्चात सरपंच श्री धीरजु राम कोर्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर कोर्राम प्राचार्य श्री शिव कुमार तिवारी एवं मुख्य अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008