छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीता रिफाइनरी में लगी आग, मामूली रुप से चार झुलसे

दुर्ग । आगजनी की यह घटना सोमवार देर शाम अरसनारा स्थित सीता रिफाइनरी मिल में घट गई । इस फैक्टरी में राइस ब्राइन आइल बनाया जाता है । आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई थी । फायर ब्रिगेड की चार वाहनों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में जेवरा सीरसा चौकी प्रभारी एनु देवांगन के साथ पुलिस बल मौके पर तैनात था । इस दुर्घटना में चोटिल चार लोगों में ललित कुमार, नदीम खान, शमशाद खान तथा शारूख खान शामिल है । इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है । आग लगने के कारणों व इससे राइस मिल में हुई छति का अंदाजा लगाया जा रहा है । मामले की विवेचना जेवरा सीरसा पुलिस द्वारा की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button