देश दुनिया

बांद्रा में उमड़े मजदूर, संजय निरूपम बोले- ये तो होना ही था, सरकारी राहत सिर्फ कागजी आंकड़े | congress leader sanjay nirupam takes on government on migrant labours gathered in bandra covid 19 lockdown coronavirus | mumbai – News in Hindi

बांद्रा में उमड़े मजदूर, संजय निरूपम बोले- ये तो होना ही था, सरकारी राहत सिर्फ कागजी आंकड़े

संजय निरूपम ने साधा सरकार पर निशाना.

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने-अपने घर जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों मजदूर मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) में एकत्र हुए. पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया.

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने-अपने घर जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों प्रवासी मजदूर (Migrant labours) मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) में एकत्र हुए. उनका कहना है कि उन्‍हें घर जाने की इजाजत दी जाए. हालांकि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया. इसपर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि ये तो होना ही था. सरकारी राहत सिर्फ कागजी आंकड़े हैं.

संजय निरूपम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘बांद्रा में जो हो रहा है, वो होना ही था. क्योंकि उन्हें खाने को मिल नहीं रहा है. गांव लौटने से मना किया जा रहा है. आखिर कबतक दड़बे में बंद रहेंगे?’

 

उन्‍होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी राहत सिर्फ कागजी आंकड़े हैं. कोई भी सरकार कितने लोगों को मुफ्त खाना खिला सकती है और कब तक? क्या कोई और विकल्प नहीं है?

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार करीब 1000 दिहाड़ी मजदूर अपराह्न करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन के पास मुंबई उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा (पश्चिम) बस डिपो पर एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठ गए. दिहाड़ी मजदूर पास के पटेल नगरी इलाके में झुग्गी बस्तियों में किराए पर रहते हैं, वे परिवहन सुविधा की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपने मूल नगरों और गांवों को वापस जा सकें. वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल तैयार, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देगी सरकार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 7:19 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button