छत्तीसगढ़

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बेरला के पखण्ड सह संयोजक प्रियांशु सिंह ने कोरोना वायरस (COVID-19) को रोकने के लिए, मास्क वितरण , कर सुझाव दिया

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बेरला के पखण्ड सह संयोजक प्रियांशु सिंह ने कोरोना वायरस (COVID-19) को रोकने के लिए, मास्क वितरण , कर सुझाव दिया सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-मास्क पहनते समय मुंह और नाक के पास कोई गैप ना रखें. 

और मास्क को इस्तेमाल करने के बाद रोड पे न फेके उसे जला दे।

 

कोरोना वायरस के इंफेक्‍शन से बचने के लिए अपने कमरे का तापमान 30 डिग्री सेल्‍सियस से अधिक रखें. इससे वायरस के संक्रमण होने की कम होने संभावना होती है.
सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें.


नियमित रूप से साबुन और पानी से या अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइज़र से 20 सेकंड तक हाथ धोएं
खांसने और छींकने के दौरान डिस्पोज़ेबल टिशू से या कोहनी को मोड़कर, अपनी नाक और मुंह को ढकें
जो लोग बीमार हैं उनसे (एक मीटर या तीन फ़ीट की) दूरी बनाए रखें
अगर आपके हाथ साफ़ नहीं हैं, तो अपनी आंख, नाक या मुंह को न छुएं
और किप्या आप घर ने रहे और सुरक्षित रहें ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button