अय्युब खान गंभीर रूप से बिमार वृध्दा को दुर्ग जिला अस्पताल से रिफर करा एम्स रायपुर पे भर्ती कराया ,

अय्युब खान गंभीर रूप से बिमार वृध्दा को दुर्ग जिला अस्पताल से रिफर करा एम्स रायपुर पे भर्ती कराया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-दुर्ग लोकसभा युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अय्युब खान नें बताया कि आज पुरा देश में लॉकडाउन है इस परिस्तिथियो में तरह तरह कि समस्या आम जन को हो रही है और विशेषकर कोरोना बिमारी के अलावा दूसरी बीमारियो से जो ग्रसित है या गंभीर रूप से बिमार है उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा ।
ऐसा ही मामला कल दिनांक 13/4/20 को दुर्ग जिला अस्पताल से आया कि फीमेल वार्ड में श्रीमती दुलारी बाई गुप्ता उम्र 76 साल निवासी कुर्सीपार भिलाई कि है जो हार्ट अटेक आने से गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हुयी थी है और आगे के अपना इलाज के लिये रायपुर ऐम्स जाना चाह राही थे उनके परिजन लेकीन अस्पताल के सभी एंबुलेंस कोरोना ग्रसित या उनके लक्षण के लिये रिज़र्व रखा गया है और किराया कि गाड़ी लॉकडाउन के कारण भी उपलब्ध नहीं है जिसके कारण परिजन काफ़ी परेशान थे ।
उनके परिजनो नें युवा कार्यकर्ता शशिकांत दूबे को बताये अपनी समस्या फीर श्रि दूबे नें फोन कर मूझे जानकारी दी मैने तत्काल सिविल सर्जन डा.बालकिशोर से चर्चा कर इस मामले को गंभीरता से लेना कि बात कही और अभी आपातकाल और तालाबंदी में भी कोरोना के लड़ाई के साथ दूसरे अन्य मरीजों को गंभीरता से लेना और जितने ज़्यादा मदद हो सके उतना करने का निवेदन किया ।
मै स्वंय जिला अस्पताल दुर्ग पहुंच सिविल सर्जन के माध्यम से एम्बुलेंस कि व्यवस्था करा कर जिला अस्पताल दुर्ग से रीफर करवाया और उनके साथ समाजिक कार्यकर्ता विनोद गुप्ता के साथ वृध्दा मरीज
रायपुर एम्स मरीज कें लिये रवाना किया और वहां समाजिक कार्यकर्ता विनोद गुप्ता वरिष्ट डॉक्टर से चर्चा करा कर उनका इलाज जल्दी से शुरू करवाया गया आज उनके परिजन से चर्चा किया पता इलाज चल रहा है और वृध्दा महिला अभी उनकी स्थीती स्थिर है ।
अय्युब खान नें बताया कि लॉकडाऊन वे लगातार वो अपना ध्यान और सक्रियता जिला अस्पताल पर लगा कर रखे हुये रक्त के जरूरतमदों मरीजों का ध्यान , दुर दराज से आयें हुये गरीब मरीजों और उनके अटेंडेड के खान पान कि कमी ना होने देना और मरीजों के आवाजाही कि समस्याओ को दुर करने के कोशिश कर रहा हूँ ।
भवदीय
अय्युब खान
पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग छ.ग.
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100