फिल्म कामगारों के लिए इस कठिन परिस्थिति में फिल्म निर्माता आगे आये : फिल्म कामगार नेता सुरजीत सिंह
फिल्म कामगारों के लिए इस कठिन परिस्थिति में फिल्म निर्माता आगे आये : फिल्म कामगार नेता सुरजीत सिंह
सबका संदेस न्यूजमुंबई : कोरोना वायरस आज देश को ही नहीं दुनिया के लिए भी एक विकराल समस्या बनकर आज पूरी दुनिया को अनिश्चितकाल के लिए आपदा बन गई है। देश का हर वर्ग इस महामरी से त्रस्त है। हिंदुस्तान भी इस महामारी से लड़ रहा है। भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहा हर धर्म, जाती, वर्ग का व्यक्ति रहता है। इस देश की यही विशेषता है। हमारी सरकार देश में रहने वाले हर वर्ग की संकट की इस घडी में मदद के लिए आगे बढ़कर काम कर रही है लेकिन कामगारों का एक वर्ग ऐसा है जिसकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है। क्यों इनकी नजर से फिल्म कामगार अछूते है। शायद हमरा समाज और सरकार फिल्मी दुनिया की इस चमक की चका चौंध में ही फास कर रह गए है। लेकिन क्या सारी जिम्मेदारी सरकार की है कुछ जिम्मेदारी निर्माताओं की भी होनी चाहिए जिनके लिए ये कामगार दिन रात एक कर देते है। फिल्म कामगार नेता सुरजीत सिंह का मानना है की सभी फिल्म व टेलीविज़न निर्माताओं को इंडस्ट्री में काम करने वाले कैमरामैन, लाइटमैन, स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट, जैसे कई किस्म के लोग है। जिनकी स्थिति लॉक डाउन की वजह से प्रभावित हुई है उनका सहयोग करना चाहिए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100