काटजू ने पूछा, भगवान है तो कोरोना को जड़ से खत्म क्यों नहीं कर देता? लोगों ने दिए ऐसे जवाब । Katju asked, If God is there, why not eliminate Corona from its roots? People gave such answers | nation – News in Hindi


जस्टिस काटजू के एक ट्वीट पर लोगों ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है (फाइल फोटो)
दरअसल जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Markandey Katju) ने ट्वीट (Tweet) में लिखा था कि अगर भगवान है तो वह कोरोना वायरस को जड़ से खत्म क्यों नहीं कर देता. इस ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं.
दरअसल जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju) ने ट्वीट में लिखा था कि अगर भगवान है तो वह कोरोना वायरस (Coronavirus) को जड़ से खत्म क्यों नहीं कर देता. मार्कंडेय काटजू के इस ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है. किसी यूजर ने यह लिखा कि भगवान महसूस कराना चाह रहे हैं कि मैं हूं, एक बार लोगों को यह समझ आ जाए तो कोरोना अपने आप खत्म हो जाएगा. तो किसी ने यह लिखा कि भगवान सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं होता जानवरों और प्रकृति के लिए भी होता है. यहां पढ़ें ट्वीट और उस पर आई प्रतिक्रियाएं-
If there is a God why does he not eradicate corona ?
— Markandey Katju (@mkatju) April 13, 2020
God wants to make us realise first that there is a God, up there. Once, realisation is in place, Corona will be eradicated.
— Nads (@hakim_naved) April 13, 2020
Because he is the god of animals and nature too
— Harpreet (@prt_singh) April 13, 2020
पूरे देश में कोरोना के मामले 9300 से ज्यादा हुए, 300 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 905 नये मामले सामने आये हैं और इस अवधि में 51 मरीजों की मौत हो गयी. देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 9,352 हो गयी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 308 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 980 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इनमें पिछले 24 घंटों में स्वस्थ होने वाले 141 मरीज भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: सरकार ने सभी राज्यों से धूम्रपान के खिलाफ अभियान चलाने को कहा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 11:32 PM IST