देश दुनिया

14 secuirty personnel and helpers corona positive jitendra awhad self quarantine maharashtra | mumbai – News in Hindi

महाराष्‍ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के 14 स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्‍वारंटाइन

क्‍वारंटीन में गए मंत्री जितेंद्र अव्‍हाड़.

रिपोर्ट के मुताबिक 14 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) में मंत्री जितेंद्र अव्‍हाड़ (Jitendra Awhad) की सुरक्षा में तैनात गार्ड, हेल्‍पर और अन्‍य स्‍टाफ है.

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने खुद को क्वारंटाइन (Quarantine) कर लिया है. यह कदम उन्होंने एहतियात के तौर पर उठाया है. दरअसल, जितेंद्र आव्हाड के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी का टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद सोमवार को उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अन्‍य स्‍टाफ समेत 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनका कोविड-19 परीक्षण हो चुका है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक 14 कोरोना पॉजिटिव में मंत्री जितेंद्र अव्‍हाड़ की सुरक्षा में तैनात गार्ड, हेल्‍पर और अन्‍य स्‍टाफ है. ये सभी 14 केस मुंब्रा में सामने आए हैं.

14 दिन के लिए क्‍वारंटाइन
वहीं सूत्रों ने बताया कि मंत्री हाल ही में एक पुलिस अधिकारी से भी मिले थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद जितेंद्र आव्हाड ने एहतियाती तौर पर अगले 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन करने का फैसला लिया. अव्हाड ठाणे जिले के कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जहां पिछले कुछ सप्ताह में कई लोग संक्रमित पाए गए हैं.अव्हाड खुद को पृथक करने वाले राज्य के पहले मंत्री हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं करने पर इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक मामले
कहर बरपा रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के सर्वाधिक मामले महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में सामने आए हैं. राज्य में सोमवार रात तक 2334 कोरोना वायरस संक्रमण (covid 19) के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सर्वाधिक मामले मुंबई (Mumbai) में सामने आए हैं.

देश की आर्थिक राजधानी में अब तक 1,540 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही अब तक 101 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस खतरे को देखते हुए महाराष्‍ट्र सरकार ने सोमवार को मुंबई के लिए एक टास्‍क फोर्स का गठन किया है. इसमें टॉप डॉक्‍टर्स शामिल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मुंबई में कोरोना से 101 मौतें, उद्धव सरकार ने बनाई डॉक्‍टरों की टास्‍क फोर्स

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बनाई गई ऐसी टॉर्च, जो दूध, फल और सब्जियों से खत्म करेगी वायरस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 12:39 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button