देश दुनिया

Veteran Army officer Lt Gen retd K P Dhal Samanta dies at 70 played valiant role in 1971 and Kargil wars | nation – News in Hindi

1971 और कारगिल वॉर में अहम भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सामंत की मौत

केपीडी सामंत का निधन.

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केपीडी सामंत (Lt Gen retd K P Dhal Samanta) राष्ट्रीय राइफल के पूर्व महानिदेशक और कोलकाता में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) के सदस्य रहे थे.

नई दिल्‍ली. 1971 और कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केपीडी सामंत (Lt Gen retd K P Dhal Samanta) का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद नई दिल्‍ली के निजी अस्‍पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 70 साल थी.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केपीडी सामंत का लगभग एक महीने से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह राष्ट्रीय राइफल के पूर्व महानिदेशक और कोलकाता में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) के सदस्य रहे थे.

 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेताओं ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केपीडी सामंत के निधन पर दुख व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘ओडिशा अपने सबसे शानदार बेटों में से एक लेफ्टिनेंट जनरल (retd) केपीडी सामंत के निधन पर शोक मनाता है. वह 1971 के युद्ध, ओप ब्लू स्टार, सियाचिन और कारगिल युद्ध के अनुभवी थे.’

यह भी पढ़ें: कोरोना के ट्रीटमेंट में जुटे स्टाफ को 1 महीने की एक्स्ट्रा सैलरी देगी रिलायंस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 12:59 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button