Veteran Army officer Lt Gen retd K P Dhal Samanta dies at 70 played valiant role in 1971 and Kargil wars | nation – News in Hindi


केपीडी सामंत का निधन.
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केपीडी सामंत (Lt Gen retd K P Dhal Samanta) राष्ट्रीय राइफल के पूर्व महानिदेशक और कोलकाता में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) के सदस्य रहे थे.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केपीडी सामंत का लगभग एक महीने से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह राष्ट्रीय राइफल के पूर्व महानिदेशक और कोलकाता में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) के सदस्य रहे थे.
Veteran Army officer Lt Gen (retd) K P Dhal Samanta, who played a valiant role in 1971 and Kargil wars, dies at hospital in New Delhi following prolonged illness. He was 70.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2020
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेताओं ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केपीडी सामंत के निधन पर दुख व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘ओडिशा अपने सबसे शानदार बेटों में से एक लेफ्टिनेंट जनरल (retd) केपीडी सामंत के निधन पर शोक मनाता है. वह 1971 के युद्ध, ओप ब्लू स्टार, सियाचिन और कारगिल युद्ध के अनुभवी थे.’
यह भी पढ़ें: कोरोना के ट्रीटमेंट में जुटे स्टाफ को 1 महीने की एक्स्ट्रा सैलरी देगी रिलायंस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 12:59 AM IST