देश दुनिया

COVID-19 के खिलाफ जंग में जुटे स्टाफ को रिलायंस फाउंडेशन देगी एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी और पेआउट Reliance Foundation Hospital rewards medical personnel with extra salary and additional payout | business – News in Hindi

COVID-19 के खिलाफ जंग में जुटे स्टाफ को रिलायंस फाउंडेशन देगी एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी और पेआउट

कोविड-19 के ट्रीटमेंट में जुटे कर्मचारियों को एक्स्ट्रा सैलरी

रिलायंस फाउंडेशन ने कोविड-19 के ट्रीटमेंट में जुटे अपने स्टाफ को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी देने की पहल की है. इसके अलावा सेवेन हिल्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी रूम में कार्यरत मेडिकल स्टाफ को अतिरिक्त पेआउट भी दिया जाएगा.

नई​ दिल्ली. कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में जुटे अपने मेडिकल स्टाफ के लिए रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने एक नई पहल की है. सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में कोविड-19 के ट्रीटमेंट में जुटे स्टाफ को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा सेवन हिल्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी रूम में कार्यरत मेडिकल स्टाफ को अतिरिक्त पेआउट भी दिया जाएगा.

कोविड-19 के खिलाफ युद्ध स्तर पर काम कर रही टीम
सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के चीफ एग्जीक्युटिव तरंग ​ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘हम पूरी RFH टीम के लिए बहुत आभारी हैं और उनको धन्यवाद देते हैं. COVID के खिलाफ इस युद्ध के लिए एक टीम के रूप में एक साथ काम कर रहे हैं. हम असली योद्धा और असली नायक हैं. हमें इन कठिन समय में विशेष रूप से सेवन हिल्स में हमारी टीम और RFH में ER आइसोलेशन यूनिट की बेजोड़ प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प और समर्थन पर बेहद गर्व है.’

उन्होंने कहा, RFH के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित ‘मौजूदा प्रयासों और उत्साह’ के लिए यह एक सराहना राशि है.कर्मचारियों को उन्होंने लिखा, ‘इस कठिन समय में कर्मचारी तत्परता से मदद कर रहे हैं. इसके लिए हम उन्हें आभार और सराहना के तौर पर एक महीने की अतिरिक्त सैलरी देंगे. सेवन हिल्स, दो आइसोलेशन यूनिट और ER में हमारे बहादुर फ्रंटलाइन स्टाफ के लिए एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी के अलावा अतिरिक्त पेआउट भी दिया जाएगा.’ संकट के समय में जो कर्मचारी हॉस्टल में नहीं है, वर्तमान में RFH से काम कर रहे हैं और अस्पताल आ रहे हैं, उनके लिए ग्रोसरीज बैग्स वितरित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘हमने सुनिश्चित किया है कि हाई रिस्क एरिया में काम कर रहे फ्रंटलाइन स्टाफ को सबसे बेहतरीन पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट उपलब्ध कराया जाए.

ये सुविधाएं भी मिलेंगी
साथ ही 15 मार्च के बाद किसी भी वीजिटिंग कंसल्टेंट्स (मेडिकल और सजर्न) से कोई भी एफिलिएशन चार्ज नहीं वसूला जाएगा. ज्ञानचंदानी ने लिखा, RFH जाने वाले सभी कर्मचारियों को हम फ्री बस सर्विस उपलब्ध कराते रहेंगे. यात्रा के दौरान उनके लिए पानी, बिस्किट और मास्क की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान RFH​ स्थित सभी स्टाफ के लिए मुफ्त खाने की व्यवस्था जारी रहेगी.

परिवार के सदस्य के संक्रमित होने पर पूरा खर्च उठाएंगे
तरंग ज्ञानचंदानी ने लिखा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर कोई कर्मचारी या उसके परिवार का कोई सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित होता है तो हम रिलायंस फाउंडेशन के तहत अस्पताल में इलाज और सभी प्रकार की चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएंगे.’’

(डिस्क्लेमर: हिंदी न्यूज़ 18 डॉट कॉम रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 13, 2020, 11:20 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button